Ruthe huye Pyar Ko Manane Ki Shayari in Hindi 2021:- दोस्तों में आप के लिए रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मांनने के लिए हिंदी Shayari ला या हु| जिससे के आप अपनी गर्ल फ्रेंड या प्यार को मना सकते हो | आज कल की गर्ल फ्रेंड आपने बॉयफ्रेंड से छोटी – छोटी बातों पर बोलती नहीं है | ऐसी ही कुछ बेहतरीन प्यार भरी शायरियां हम गर्लफ्रेंड के लिए लेकर आएं हैं | जिसे की आप अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को माना सके| आप एवं शायरी को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है और #फेसबुक, #व्हाट्सप्प #यूट्यूब की जारिए आप अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को मना सकते हो | ये Ruthe हुए Pyaar को मनाने के Liye Shayari Hum आपके लिए Chun कर लाये है जिसके Sath आप Apni रूठी प्रेमिका को मनाने Ke साथ ही उससे अपने Pyaar का इज़हार Bhi Kar सकते Hai
इन Shayariyo और Ruthe हुए Pyaar को मनाने के लिए Shayari के माध्यम Se आप निश्चित रूप Se आपकी Girlfriend के Dil मे एक ख़ास जगह बनाने में Safal होंगे। इन शायरियों को Aap अपने Dosto के साथ फ़ेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर Share करिएगा।
Latest Hindi Shayari For Girlfriend 2021
Table of Contents
रूठे हुए प्यार को मनाने के लिए शायरी
तुम्हारी #यादों की #खुश्बू मेरे रोम रोम में #समाई है, अब आप ही बताओ की इसकी #दवाई कौन सी है।
Love Shayari
सिर्फ तुम्हारे, तुम #ज़माने के हो मेरे #सिवा, में किसी और का नही तुम्हारे सिवा।
यकीन न हो तों, #सुबह #सूरज से, #Night को #चांद से पूछ लेना, ये #Dil #धडकता है सिर्फ तुम्हारे लिए।
#खूबियों से ही नहीं कभी किसी की कमियों से भी #Love हो जाता है, एक #अजनबी अपना #Dost हो जाता है।
#सितम सारे हमारे, #छाँट लिया करों, #नाराजगी से अच्छा है, #डांट लिया करो।
Girlfriend ko Patane ki Shayari
क्या #जादू कर गई वो #मुज़ पर, किसी और को देखने का #मन ही नहीं करता, उसे #देखने के बाद।
तू #आसमां का #Moon, में एक #Star होता, लोग तुझे दूर से #देखते, लेकिन् #हक़ पास रहने का #सिर्फ #हमारा होता।
अगले #जन्म में भी #love हो, तो #सिर्फ #तुमसे ही हो।
न #जिद है न कोई #गुरूर है हमे, बस तुम्हे #पाने का #सुरूर है हमे, #इश्क #गुनाह है तो गलती की हमने, सजा जो भी हो #मंजूर है हमे। Ruthe Girlfriend ko manane ki shayari
#खुशबू बनकर तेरी #सांसो में समा जाएँगे, #सुकून बनकर तेरे #Dil में उतर जाएँगे, #महसूस करने की कोशिश तो कीजिए, दूर रहते हुए भी #पास नज़र आएँगे!!
#कितना #अधूरा सा लगता हैं जब #चाँद हो, और #तारे ना हो, उसी तरह जब #ज़िंदगी हो और उस में तुम ना हो..!
मुझे किसी से #मोहब्बत नही सिवा तेरे, मुझे किसी की #ज़रूरत नही सिवा तेरे, मेरी नज़र को थी #तलाश जिस की #बरसों से, किसी के पास वो #सूरत नही सिवा तेरे, जो मेरे #Dil और मेरी #ज़िंदगी से #खेल सके, किसी को इतनी #इजाज़त नही सिवा तेरे!!
#दुनियाँ में इतनी #रस्में क्यों हैं, #pyaar अगर ज़िंदगी है तो इसमें #कसमें क्यों हैं, हमें बताता क्यों नहीं ये #राज़ कोई, #Dil अगर अपना है तो किसी और के #बस में क्यों है,
इस #Dil मे #pyaar था कितना, वो जान लेते तो क्या बात होती, हमने माँगा था उन्हें #ख़ुदा से, वो भी #माँग लेते तो क्या बात होती ! Ruthe Boyfriend ko manane ki shayari
#रूठ जाओ कितना पर #मना लेंगे, #दूर जाओ कितना भी #बुला लेंगे, #Dil आखिर #Dil है कोई सागर की रेत तो नहीं, जो #लिख के #Name आपका #मिटा देंगे
तुम #खफा हो गए तो कोई #ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना #चिरागों में #रोशनी न रहेगी, क्या कहे क्या #गुजरेगी इस #Dil पर, #जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
#Dil से तेरी याद को #जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे #याद कुछ #बुरा तो नहीं किया, हम से तू #नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे #खफा तो नहीं किया।
#लैला #मजनू के #किस्से पुराने हो गए, #pyaar, #इश्क, #मोहब्बत सिर्फ अफ़साने हो गए. आज हर #रोमियो के पास कई #जूलियट है, और हर #शमा के कई #परवाने हो गए.
#खता हो गयी तो फिर #सज़ा सुना दो, #Dil में इतना #दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी #याद करने में जरूर, लेकिन तुमको #भुला देंगे ये #ख्याल #मिटा दो।
कभी #Dream को भी #Dil से लगाया करो, किसी के #ख्वाबों में आया-जाया करो, जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी #मनाये, बस हमें याद करके #रूठ जाया करो।
सारी #उम्र करते रहे इंतज़ार तेरे रुठने का कभी तो मौका #दिया होता तूने मनाने का
#धड़कन बनके जो #Dil में समा गए हैं, हर एक पल उनकी #याद में बिताते हैं, #आंसू निकल आये जब वो याद आ गए, #जान निकल जाती है जब वो #रूठ जाते हैं।
इस #कदर हमें #अकेले #छोड़ जाने की #सजा जरुर पाओगे, इस #कदर हमें अकेले #छोड़ जाने की सजा जरुर पाओगे, आगे #रास्ता #खुदा हुआ है, फिर #‘यू’-टर्न मारकर #चले आओगे
#साँसे #थम सी गई हैं तुम्हारे #जाने से, अब #लौट भी आओ किसी #बहाने से।
#नाराज़गी नहीं है कोई … मै किससे #शिकायत करूँ! . . . .
यूँ तो….. #Pyaar की हर #अदा निराली हैं पर #रुठने मनाने की #अदा सबसे #आली हैं
#रूठने-मनाने का, #सिलसिला कुछ यू हुआ। #मान गया था मगर, फिर #रूठने का #Dil हुआ।।
जो मनाए ना वो #Pyaar कैसा गर जताए ना तो वो #Yaar कैसा
#ज़माने से #रुठने की जरूरत ही क्यों हो जब मेरे अपने ही मेरे बने #रकीब हो
#नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को #मनाने की #पता नहीं कहां से #सीखी जालिम ने अदाएं #रूठ जाने की
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया, आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में, क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे, मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे, नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी, कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे।
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी, आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी, माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की, लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी।
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना, हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना, दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं, पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये, खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये, माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता, पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये।
हमारी अन्य लव से सम्बंधित शायरी स्टेटस के लिए यहाँ क्लिक करे
Love Shayari For Girlfriend Boyfriend In Hindi 2021
Latest Love and Dosti Attitude Status Collection in Hindi
Recent Comments