Love Status in Hindi for Whatsapp – आजकल हर किसी को चाहिए क्योंकि हर कोई प्यार करता है और हर कोई व्हाट्सएप और फेसबुक में न्यू लव स्टेटस इन हिंदी इमेज शेयर करना चाहता है। हम व्हाट्सएप स्टेटस में कुछ चीजें साझा करना पसंद करते हैं जो हम नहीं कह सकते हैं। दोस्तों इस पोस्ट में आपको बेस्ट लव स्टेटस इन हिंदी कोट्स बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों के लिए मिलेगा।
आप अपने BF / GF के साथ जो भी प्यार भरा स्टेटस हिंदी में साझा करना चाहते हैं उसे साझा कर सकते हैं। आपको इस वेबसाइट पर और भी हिंदी व्हाट्सएप स्टेटस देखने को मिलेंगे जैसे दोस्ती स्टेटस, एटीट्यूड कोट्स, सैड स्टेटस और भी बहुत कुछ। नीचे आपको बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी के साथ-साथ बेस्ट एफबी लव स्टेटस इमेज भी मिलेंगे।
Love Status
Table of Contents
हम दोनों को कोई भी बीमारी नही है,
फिर भी तु मेरी और मैं तेरी दवा हूँ।
किसी को भी नहीं चाहा,
मेने एक तुझे चाहने के बाद।
मोहब्बत भी ठंड जैसी है,
लग जाये तो बीमार कर देती है।
मुझसे लड़ने झगड़ने का हक़ है तुम्हे,
लेकिन छोड़ के जाने का हक़ बिलकुल भी नहीं।
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो ना,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी।
अठन्नियां सी आँखें उसकी,
दिल की गुलक में उतर गयी।
प्यार का एक ही नुकसान है,
और वो ये है कि ये किसी भी Cartoon से हो जाता है।
दिल को असली ख़ुशी तब मिली जब उसने कहा Options तो बहुत हैं,
पर Decision सिर्फ तुम ही हो।
बहुत लापरवाह हूँ,
पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ।
इस दिल में,
तुम्हारे सिवा किसी को इजाजत नहीं।
Hindi Love Status
जब कोई देखकर भी अनदेखा करे, तो समजिये की उनकी नज़र आप ही पर है।
बड़ी नज़दीकीयाँ आ गई,
फासला तुमसे करते-करते।
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है, जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है, देकर वो आपकी आँखों में आँसू, अकेले में आपसे ज्यादा रोता है।
कैसे हो🤗 जाऊं मैं🙄 तुम से 😔जुदा,
धड़कन 💗के बिना 👉कोई जिंदा 💓रह सकता है #भला।
किसी की हल्की सी परवाह,
प्रेम की शिद्दत बरकरार रखती है।
तुम्हारी मासूमियत का मंजर, किस कदर बयां करूं, जब नजरें भी मिलाती हो तो डूब जाने का दिल करता है।
आओ ना मुक़ाबला-ए-इश्क़ करें, हारे तो आप हमारे, जीते तो हम तुम्हारे।
डरते हैं तेरे बग़ैर कैसे गुज़रेगी,
उम्र है आखिर कोई शाम तो नहीं।
मसला कोई तीसरा था,
और बिछड़ हम दोनों गए।
रहेंगे साथ तब तक,
रहेगी दिल में धड़कन जब तक।
Love Status in Hindi
शिद्दत से चाहत ऐसा कुछ नहीं होता अब,
चाहत से शिद्दत है अब तो।
प्यार 💘 की भी अलग ही #प्रथा है,
पल भर में हो जाता है #उम्र भर के लिए।
तुम्हारे साथ बिताया हर पल,
सुंदर सपना जैसे सच हुआ हो ।
कब कहा मैंने कि मुझको, #चाँद 🌙 लाकर दो❤,
तुम ख़ुद चले आओ तो, #दीदार-ए-चाँद 🌙पूरा हो।
बेवजह है तभी तो #प्यार 💘 है,
वजह होती तो #व्यापार कहलाता।
इश्क में इसलिए भी #धोखा खानें लगें हैं लोग,
दिल ❤️ की जगह #जिस्म को चाहनें 😘 लगे हैं लोग।
तुम बिलकुल #चाँद 🌙 की तरह ही हो,
नूर भी, #गुरुर भी और उतनी ही दूर भी।
तेरे 👧सिवा कौन समा💏 सकता है मेरे ❤️ दिल में,
रूह 🙇भी #गिरवी👍रख दी है मैंने 👨👈तेरी 👧चाहत 😘 में।
क्या हुनर हे तेरा #पगली,
हमारे बेग से कोई पेन्सिल तक नहीं चुरा पाया,
और तूने सीने से #दिल चुरा लिया।
उसके 👈 रूठने 😏 की अदायें भी, क्या गज़ब की है,
बात-बात पर ये कहना, #सोंच लो – फ़िर मैं बात नही ❌ करूंगी।
Love Quotes in Hindi
क्या ऎसा नहीं हो #सकता के हम तुमसे तुमको माँगे,
और तुम #मुस्कुरा 😊 के कहो के अपनी #चीजें माँगा नहीं करते।
कितना आसान ये सफर होगा,
जब तू मेरा हमसफर होगा।
आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार नही
मेरे जीने को वजह भी है।
अंजान बनकर मिले थे हम पर,
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए।
आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा,
दिखाई दे, वो चेहरा हो तुम।
जिंदगी जितनी भी हो,
बस तुम्हारे साथ हो।
बस मेरे मुस्कुराने की वजह बने रहना,
जिंदगी में ना सही मगर जिंदगी बने रहना।
हमें हो गई है इश्क़ की बीमारी,
सुबह शाम बस जरूरत है तुम्हारी।
खुशी हो या गम,
हमेशा साथ रहेंगे हम।
प्यार में बस भरोसा होना चाहिए, शक तो पूरी दुनिया करती है।
Love Whatsapp Status
जहां तक तुम हो,
वही तक सफर है मेरा।
ना वक़्त की परवाह ना किसी का डर,
खो बैठते हैं होश अपने,
जब होते हैं तेरी बाहों में।
तेरा ख्याल भी क्या गजब है?
जरा कम आये तो आफत,
जरा ज्यादा आये तो कयामत।
तुझ में बसती मेरी जान है,
पर अफ़सोस तूँ ही इस बात से अनजान है।
मेरी ख़ाहिश सिर्फ यही है कि,
जब भी मैं तुझे याद करू तू मुझे महसूस करे।
तुमसे मिलके जाना की प्यार क्या होता है,
ज़िंदगी जीने का एहसास क्या होता है।
मै मिलने को तुमसे 'बहाने' करू,
तू मुस्कुराये और वजह मै बनू ।
जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गए,
अजीब है ये प्यार भी अपना हाल ही भूल गए।
तेरे गुस्से पर भी आज हमे प्यार आया है,
चलो कोई तो है जिसने इतने हक से हमे धमकाया है।
तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
बहुत खूबसूरत हो जाती है दुनिया,
जब कोई कहता है तुम्हारी याद आ रही है।
Relationship Quotes in Hindi
पता नहीं कैसा रिश्ता है तुमसे,
तुम्हे हस्ता देख दिल को सुकून मिल जाता है।
रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी,
हर वक्त तुम से लड़ेंगे और मनाएंगे भी।
एक खूबसूरत सी खुशी है तुम्हारी याद में भी,
जब भी आती है एक मुस्कुराहट साथ लाती है।
दिल थामे बैठे हैं,
सुना है इंतज़ार वाली मुलाकातें बहुत यादगार होती है।
दो सपने जो बिल्कुल नहीं देखना चाहते हम,
तुमसे जुदा होने का और तुम्हे खोने का।
जन्नत सा है इक वो मंजर जो है करीब तू,
खुशनसीब है नसीब मेरी जो है नसीब तू।
मोहब्बत का मजा तो पागलपन में है,
समझदारी में तो इश्क़ घुटन बन जाता है।
आपको ख्वाबों में पा कर दिल खो ही जाता है,
हम कितना भी रोकले प्यार हो ही जाता है।
तेरे एक इशारे पर मैं दौड़ी चली आऊं,
जो तू हाँ कर दे तो तुझमे समाऊं,
मैं तेरी चाहत बन कर अपनी सारी मोहब्बत तुझ पर लुटाऊँ,
तेरी हमदर्द से हमसफ़र तक के सारे रिश्ते मैं ताउम्र निभाऊं।
इश्क़ हो तो बस रूह से हो,
दिल तो अक्सर भर जाया करते हैं।
गुरुर न कर ए चांद अपने खूबसूरत होने पर,
जब मेरा इश्क़ मुस्कुराता है तो तुझसे भी हंसी लगता है।
कैसे रूठ जाऊं मैं तुमसे आशिकी हो तुम मेरी,
जीना मुश्किल है तुम्हारे बिन ज़िन्दगी हो तुम मेरी,
बदनाम हो कर तेरे इश्क़ में मर जाऊं यही चाहत है मेरी।
हमें उम्मीद है कि आपको उपरोक्त सभी Love Status in Hindi for Whatsapp पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो अपनी गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के साथ शेयर करें और आनंद लें। हम आपके लिए ऐसे ही और भी नए फीलिंग लव स्टेटस लाते रहेंगे।
Recent Comments