Love Status in Hindi for girlfriend– यदि आप Love Status in Hindi for Girlfriend 2021 Status के लिए सर्वोत्तम परिणाम खोज रहे हैं तो आप इसे हमारी वेबसाइट से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में, हम आपके लिए गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी में कुछ बेहतरीन लव स्टेटस पेश करते हैं जो आपको अपनी प्रेमिका के साथ एक विशेष संबंध बनाने में मदद करेंगे और साथ ही उसे एक शानदार अनुभव भी देंगे। तो चलिए अब अपने पार्टनर के साथ इस Love Status in Hindi for Girlfriend को शेयर करें। एक अच्छे लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते के लिए, आपको अपने जीवन में एक बहुत ही प्रतिबद्ध देखभाल करने वाले व्यक्ति की आवश्यकता होती है। इसलिए यह Love Status in Hindi उसे या उसे आपके साथ एक अच्छा बंधन बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
दोस्तों अभी तो WhatsApp Facebook, Youtube और Instagram का जमाना चल रहा है। सबसे Interesting बात यही है की हम सबको किसी के Whatsapp Status देखने में बहुत ख़ुशी लगती है क्यों की स्टेटस में हर कोई अपनी feelings को share करता है। कोई Friends लोगों के लिए दोस्ती स्टेटस तो कोई अपनी Girlfriend के लिए love status in hindi शेयर करते हैं। दोस्तों इस वेबसाइट में आपको और भी बहुत सारे शानदार Girlfriend Love Status, Sad Status in hindi, Dosti Status, Breakup Status in hindi, Motivational Status in hindi, Funny Status in Hindi, और भी बहुत कुछ स्टेटस आपको मिल जायेगा।
Love Status in Hindi
Table of Contents
नराजगियां तो हिस्सा है रिश्ते की,
मना लो या खुद मान जाओ।
अक्सर जब थक जाता हूं दिन भर के कामों से,
तो तेरे ख्यालों में खो कर सुकून ढूंढ लेता हूं।
बारिश का होना और तुम्हारा मेरे जहन में आना
बड़ा खूबसूरत एहसास होता है।
आज बारिश हुई यहां और अब चारों तरफ तुम्हारी यादों की खुशबु फैली हुई है।
तुम सपने में भी मुस्कुरा दो तो मैं नींदों में भी खुश हो जाता हुन।
घडी पहनकर आऊंगा मैं तुमसे मिलने,
तुम घड़ी में दुपट्टा अटका कर वक़्त रोक देना।
सुबह शाम हर रोज लिखूं तू वो कहानी है,
तू गले से तो लगा, सारी शिकायतें मिट जानी है।
Love Status Hindi
सुबह का वक़्त ठंडी हवा तुम्हारा ख्याल और सुकून ही सुकून।
दिल को इस कदर मोहब्बत है उससे,
सोए तो ख्वाब उसके जागे तो ख्याल उसके।
तुझे देख लूँ तो सारा दिन फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही, न जाने क्यूँ दिल को सुकून मिलता है।
हमारी तारीफ भी उनको मजाक लगती है,
खुदा आईना दिखाए उन्हें बिठाकर जरा।
मैं तुम्हारा ही हूं और सिर्फ तुम्हारा ही रहूंगा
तुम चाहे कितना ही सता लो मुझे
मैं तब भी तुम्हें अपना ही कहूँगा।
जिंदगी तब तक बहुत हसीन है,
जब तक तुम साथ हो।
कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा,
जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ- पगली।
Hindi Love Status
इस नजाकत से मुझे ना देख पगली!
लोग समझेंगें हम ही तुम्हारे आशिक हैं।
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं।
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।
तेरा ख्याल भी क्या गजब है?
जरा कम आये तो आफत,
जरा ज्यादा आये तो कयामत।
मैं कैसे कहूँ कि उसका साथ कैसा है?
वो एक शख्स तो पूरी कायनात जैसा है।
पूछा जो उनसे करोगे प्यार कब तक?
रख के दिल पे हाथ कहा,
धड़केगा ये जब तक।
कोशिश बहुत की राज-ए-मोहब्बत बयां ना हो।
पर मुमकिन कहां था, कि
आग लगे और धुआं ना हो।
Love Status in Hindi For Girlfriend
दोनों ही मजबूर रहे अपने-अपने दायरे में।
एक इश्क ना कर सका,
एक इश्क भुला ना सका।
आईना साफ किया तो
“मैं” नजर आया।
और मैं को साफ किया तो,
“तू” नजर आया।
गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया,
नींद आई तो तेरी याद ने, सोने न दिया।
चाहे जिंदगी भर
सताना पर बस
छोड़ कर मत जाना
काश वो आये और गले लगाकर कहे
पागल मुझे भी नहीं रहा जाता तेरे बिना।
कुछ ऐसी आसान हो जाए ज़िन्दगी
तुम खूबसूरत लगती रहो
में तारीफ करता रहूँ
Love Status For Whatsapp Sharing
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते,
बस अपने लगते हो
तुम्हें कितनी मोहब्बत है… मालूम नहीं ….
मुझे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है
शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया
एक धागे के प्रेम में,जैसे मोमबत्ती कतरा-कतरा जलती है,
बस ऐसा ही प्यार… वो पगला मुझसे करता है…
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले ,
पाना है तुझे खोने से पहले ,
और जीना है तेरे साथ मारने से पहले…
अगर शायरी में इश्क लिखता हूँ तो चाहत साँस लेती है…
हमारी धड़कनो में खुद तेरी मोहब्बत साँस लेती है…
वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है
अब क्या कहूँ उस नासमझ को जो अपने बारे में ही पूछती है
Facebook Love Status Download
मैं तेरे नसीब की बारिश नहीं जो तुझ पर बरस जाऊँ
तुझे तकदीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो ……
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
तुझे जब धड़कनों में बसाया तो …
धड़कने भी बोल उठी.. अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में
दिल जब बेताब हो सजनी तेरी याद सताए !!
दिल तरपे की कब मिलन घड़ी आए !!
डगर से डगर मिल जाती है तो राह और भी बढ़ जाता है !!
नज़र से नज़र मिल जाती है तो चाह और भी बढ़ जाता है !!
सजा जो भी देगी ये जालिम ज़माना वो मंजूर है !!
पर अभी तो तेरी कातिल नज़राना में इश्क़ का सरुर है !!
दिल सहम कर रह गई फरियादे करते करते !!
आंखे थक गई तेरी इंतजार करते करते !!
क्यों तडपाती हो दिलरुबा करके इतना सृंगार !!
श्रिंगार से अच्छा रहेगा कर लो हमसे प्यार !!
तुम्हारी अदा तुम्हारी मुस्कुराहट दिल को लुभाया !!
तुम्हारा महकता बदन खुशबू फैलाया !!
घड़ा में भर जाती है हर बूंद मिलके पानी की !!
मदहोश कर देती है दो धड़कन मिलके जवानी की !!
Best Love Status For Boyfriend
ये साथ रहे या न रहे पर दिल में प्यार रहेगा !!
जुदा भी अगर हो जाए तो ये दिल तेरी कहानी कहेगा !!
डब्बा से डब्बा मिलकर रेलगाड़ी हो जाती है !!
प्यार के दुश्मनी का धब्बा मिटकर भारी हो जाती है !!
खुशबू ने फूल को एक अहसास बनाया,
फूल ने बाग को कुछ खास बनाया,
चाहत ने मोहब्बत को एक प्यास बनाया,
और इस मोहब्बत ने एक और देवदास बनाया।
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करते हैं
सितारे भी जाग रहे हो,
रात भी सोई ना हो,
मोहब्बत कोई तस्वीर नहीं
जनाब जो देख लोगे
एक एहसास है जो चुपके से
दिल में दस्तक देता है.
Love Quotes in Hindi
हर खामोशी का मतलब इंकार नहीं होता,
हर नाकामयाबी का मतलब हार नहीं होता,
तो क्या हुआ अगर हम तुम्हें न पा सके,
सिर्फ पाने का मतलब प्यार नहीं होता.
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है?
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है?
कितने खायें है धोखे इन राहों में
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है?
तुम्हारे दूर रहने से हमें तकलीफ होती है,
आज इतना करीब आ जाओ की हम बहक जाये
तुम्हारे पास ही तो हूं जरा ख्याल कर के देखो
आंखो की जगह, दिल का इस्तेमाल कर के देखो
ये तो सच है की
हमें चाहने वाले बहुत है
पर ये मेरी भी ज़िद है कि
हमें सिर्फ तुम चाहो
अनजाने में ये दिल क्या कर बैठा
जो कभी नही मिल सकता उसी को चाह बैठा
दोस्तों इस पोस्ट में गर्लफ्रेंड के लिए सभी हिंदी लव स्टेटस आपको कैसे लगे कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके लिए गर्लफ्रेंड कोट्स के लिए ऐसे और भी लव स्टेटस हिंदी में लाते रहेंगे। शुक्रिया।
Recent Comments