Love Status for Boyfriend in Hindi

Love Status for Boyfriend in Hindi – क्या आप उस तरीके की तलाश में हैं जिससे आप अपने प्रिय को विशेष महसूस करा सकें? इन दिनों हिंदी लव स्टेटस सबसे अच्छे तरीके से जिस तरह से सभी भावनाओं को एक ही गहराई के साथ व्यक्त किया जा सकता है, वह है Love Status for Boyfriend in Hindi । इस बात से इनकार कतई नहीं है कि हर रिश्ते में हमेशा एक खास एहसास पाने और गहरे प्यार का इजहार करने की उम्मीद हमेशा रहती है। उन विशेष अनुभूतियों को मात्र शब्दों में, ठीक वैसे ही जैसे वे हमारे भीतर हैं, एक असंभव बात लगती है। और यह बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के लिए लव हिंदी स्टेटस की मदद से किया जा सकता है।

Romantic Status for Boyfriend

उनकी निगाहों से ऐसे तूफान आया कि सब चकनाचूर हो गया
वो कहती सोच लेना मोहब्बत करने से पहले,
अब उसे कैसे समझाऊँ सोच कर तो साजिश की जाती है
अजीब है नज़रों से बचना भी है,
नज़र ना आए तो ढूँढना भी है
उससे बस इतना ही रिश्ता है कि
अगर तकलीफ उसे हो तो रात भर नींद मुझे नहीं आती
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं,
मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये ज़रूरी है
जब तुम मुस्कुराती हो तो ऐसा लगता है
जैसे थमी हुई ज़िन्दगी फिर चल पड़ी
इतनी बातें करोगी मुझसे तो
इस दोस्ती को प्यार में बदलते देर ना लगेगी
अठन्नियां सी 2 आँखें उसकी ,
दिल की गुलक में उतर गयी
लोग आँखों में आँखें डाल कर इश्क़ का इज़हार करते है,
हमारी तो पलकें ही झुक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर
बादशाह थे मिज़ाज़ के जब से उसको देखा फ़कीर बन गए
न चाहकर भी मेरे लब पर ये फ़िरयाद आ जाती है,
ऐ चाँद सामने न आ, किसी की याद आ जाती हैं..

Boyfriend Love Status in Hindi

जरुरत नही मुझे तुम्हारी तारीफ़ करने की,
मैं लाया ही हूँ तुम्हे लाखो में चुन कर..
आदत नशे की नही हमे,
अगर आप बन जाओ नशा,
शराबी हमसा न होगा कोई..
जिंदगी के सफर में तेरा साथ चाहिए
खाली है मेरा हाथ में तेरा हाथ चाहिए।
बहुत अच्छा लगता है पहले तुम्हे सताना और फिर प्यार से मनाना।
एक दिन हम दोनों भी बदल जाएंगे
आज BF-GF कल husband and wife बन जाएंगे।
तेरी आवाज मेरी जरूरत तेरी मोहब्बत मेरी आदत
तेरी खामोशी मेरी सजा तेरी खुशी मेरी जन्नत।
मैं खुद को भूल जाता हूँ, जब मैं तुम्हारे पास आता हूँ ।
दुनिया के सामने अकड़ कर चलने वाला लड़का,
जब झुक कर तुम्हारी पायल बांधे तो समझो इश्क है..
तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना..
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर,
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे..!
प्यार वो है, जिसमे किसी के मिलने की,
उम्मीद भी न हो..फिर भी इंतज़ार_उसी का हो…!
मेरा सफर अच्छा है लेकिन,
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!

Love Quotes for Boyfriend

तारीफ कर उसकी जिसने ये जहान बनाया
तुझे hottie और मुझे naughty बनाया
दिल चुरा कर वो, बड़ी अदा से बोली,
वापिस लेने आये हो तो जान भी ले लूंगी
अठन्नियां सी 2 आँखें उसकी ,
दिल की गुलक में उतर गयी
वो पूछ रहे है बार बार कि हमें हुआ क्या है 
अब कैसे बताए उन्हे कि उन्हीं से प्यार हुआ है
मैं और मेरा मासूम दिल तुझे online देख कर ही खुश हो जाते हैं
GF के साथ Dp 📲तो हम भी डाल सकते हैं..
लेकिन उनका कहना है, कि छुप कर मोहब्बत करने का मजा ही कुछ और हैं
पिघल सी जाती हूँ तेरी तस्वीर देख कर…
जरा छू कर बताना कहीं मैं मोम तो नहीं…
मेरे मेहँदी वाले हाथों में तेरा हाथ हो,
ये देखकर सारी दुनिया जल के ख़ाक हो…
सो जाऊ के तेरी याद में खो जाऊ,
ये फैसला भी नहीं होता और सुबह हो जाती है
सुकून का वो एक पल चाहिए,
एक पल को ही सही तू मेरे पास हो
मुझे बस वो एक लम्हा चाहिए

True Love Status in Hindi for Boyfriend

“तेरी यादों के अलावा कुछ नहीं मेरे पास उन्हें हमेशा संभाल कर रखूगी……….,
दिल का वो कमरा खाली ना समझना उसमें तेरी मौजूदगी हमेशा कायम रखूगी”
दिन कटता नहीं अब रात नहीं होती,  
तेरी मेरी कोई मुलाकात नहीं होती। 
अब तो मन भी रेगिस्तान जैसा है,  
खुशियों की अब बरसात नहीं होती।
तेरा गर साथ मुझको मिल जाए,  
दिल की बगिया में फूल खिल जाए।
तुम्हीं मेरी ज़िंदगी हो ऐ प्रियतम,
हमसफ़र प्यार तेरा मिल जाए।
प्यार की राहों पर चलना आ गया, 
जब से कोई दिल को मेरे भा गया।
पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता 
उलझनें सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता
ज़िन्दगी में हैं सिर्फ लम्हे चार….
इंतजार,
ऐतबार,
इकरार और
प्यार
तुझसे और तेरे इश्क़ से मैं मुँह मोड़ना नहीं चाहता,
तू लाख शिखवे करले मुझसे मेरे मेहबूब,
पर मैं तुझे छोड़ना नहीं चाहता
एक ख़्वाब पर गुजार दी ज़िन्दगी हमने
पुरे करे ख्वाबों को ऐसा हमसफ़र चाहिए
किसी को बदलने की शर्त पे,
रिश्ते नहीं बनाया करते
अक्सर खूब सूरत #लड़कियो के #बॉयफ्रेंड पहले से होते है
पर मेरा मानना है की.._#गोल कीपर के खड़े #होने के बावजूद भी #गोल हो सकता है!….
मै कितना भी अछा रहने की# कोशिश# करू
फिर भी# लडकिया कहती हैं साला# सुधरेगा नही
कहानी तो छोटे लोगो की लिखी जाती
है,हमारा तो इतिहास लिखा जायेगा..
हमारी😎 आँखों मे वो नशा🚶है,
जो किसी भी लडकी👭 को "HangOver" करवा दे,
इसलिए तो हम अपनी आँखों पर चश्मा😎 पहनते है..
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ तर्जुबे देकर जाती है।
तेरे #College में इतनी लङकियाँ नही आती होंगी..
जितनी मुझे रोज #I_Love_u कह जाती है।
तू मेरे #नसीब में नही है तो क्या हुआ..
तू जिसके नसीब में है उसे #Tension मुबारक।
सुन #छोरी
थारे #माँ_बापू जिनकी #सँगत☆ ते #दूर रहने की #बात कहया करेँ
जब से तू मेरा #हमदर्द है
तब से मुझे #सरदर्द है।

नमस्कार दोस्तों, आपको ऊपर दिए गए Love Status for Boyfriend in Hindi पसंद आई होगी। अगर आपको हमारे ये स्टेटस पसंद आये तो इन्हे जरूर शेयर करे जिससे हमें और अधिक मोटिवेशन मिलेगा तथा हम एक और नयी पोस्ट आपके लिए ला सके धन्यववाद