Happy Shree Krishna Janmashtami Shayari in Hindi 2021 हिंदी और अंग्रेजी में नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ जन्माष्टमी संदेश और जन्माष्टमी संदेश प्राप्त करें। भगवान कृष्ण वासुदेव और देवकी के 8 वें पुत्र थे। हमारी पिछली गणनाओं के आधार पर माना जाता है कि भगवान कृष्ण का जन्म 18 जुलाई 3228 ई.पू. को हुआ था और वे 3102 ईसा पूर्व तक जीवित रहे। भगवान कृष्ण यादवों के वृष्णि वंश के थे। वह मथुरा का रहने वाला था। मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित वर्तमान जिला है, जो अब यादवों की राजधानी है। अब जन्माष्टमी संदेश और जन्माष्टमी शायरी देखने से पहले, आइए कुछ पहलुओं को जानते हैं जैसे कृष्णष्टमी कब है और श्री कृष्ण जन्माष्टमी क्या है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: हिंदू जन्माष्टमी के त्योहार को भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करके, उपवास करके और आधी रात तक देर से जागकर मनाते हैं। वे विशेष समय पर प्रार्थना करते हैं जब भगवान कृष्ण का जन्म माना जाता है। घरों और मंदिरों में, पालने और झूलों के पास, कृष्ण के बचपन और शिशु आयु के चित्र प्रदर्शित किए जाते हैं। आधी रात के आसपास, कृष्ण भगवान के भक्त नृत्य करने और भक्ति गीत गाने के लिए इकट्ठा होते हैं। वे उपहारों का आदान-प्रदान भी करते हैं। कुछ लोग भगवद गीता भी पढ़ते हैं। अब देखते हैं जन्माष्टमी
मक्खन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिटटी की खुशबु, बारिश की फुहार। राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।।”
गौ का माखन, यशोधा का दुलार, ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार। सावन की बारिश और भादों की बहार, नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।”
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो ह्रदय की हर इच्छा पूरी होगी। कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी।।”
गोकुल में जो करे निवास; गोपियों संग जो रचाये रास। देवकी यशोदा जिनकी मैया; ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।।”
मक्खन चोर नंद किशोर, बाँधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण, हरे मुरारी, पूजा करे इनकी दुनिया सारी, आओ राधे-राधे हम सब गयें; मिल कर सब हम जश्न मनायें। कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभ कामनायें।।”
शहद से मीठे नन्द लाल के बोल, इनकी बातें हैं सबसे अनमोल। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर, दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।।”
सोचा किसी अपने से बात करें, अपने किसी खास को याद करें। किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का, ह्रदय ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें।।”
मक्खन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया। ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की, जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।।”
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं! शुभ जन्मआष्ट्मी!
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं !
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं । जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
कन्हैया जिसका नाम है , गोकुल जिसका धाम है , ऐसे भगवन को हम सब का परनाम है.
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, आपकी हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
आँखे झुकें , और नमन हो जाए…….!! मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!! ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!
पल पल हर पल तुमको पुकारू जनम जनम से बाट निहारु कर दे कृपा तोपे तन मन वारू अपने बाग का फूल समझ कर प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा..
मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार…
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं
माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
सबको नाच नचाये प्यारे कान्हा का गान दिल को मोहित कर दे मुरली की मीठी तान राधा संग रास रचाए कृष्णा हर रात तभी तो रहती हर होठों पर कृष्णा की बात. सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें…
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं । जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो, ओम नमो भगवते वासुदेवाय, जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण, हैप्पी जन्माष्टमी.
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार; कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार; मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं, हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं. हैप्पी जन्माष्टमी
विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखा गया कान्हा, सारथी तो कभी प्रेमी बना, तो कभी गुरू-धर्म निभा गया कान्हा, रूप विराट धरा तो, धरा तो धरा हर लोक पे छा गया कान्हा, रूप किया लघु तो इतना के यशोदा की गोद में आ गया कान्हा.
हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी हैं, हमारे प्राण के रक्षक सुर्दशन चक्रधारी हैं.
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल, इनकी बातें हैं सबसे अनमोल, जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर, दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल.
सोचा किसी अपने से बात करें, अपने किसी खास को याद करें, किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का, दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें.
हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहाँ थे, अभी यहाँ हो, कभी धरा पर, कभी गगन में, कभी कहाँ थे, कभी कहाँ हो, तुम्हारी राधा को भान हैं तुम सकल चराचर में हो समायें, बस एक मेरा हैं भाग्य मोहन कि जिसमें हो कर भी तुम नही हो.
न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो, न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहं जड़े ज्ञान में नही हो, तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन, मगर इसे ये ख़बर नही हैं, बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो.
मक्खन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की, जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे, मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे, लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो, मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो.
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया, जमुना के तट पे विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुंडल, कर में मुरलिया साजे हैं…
मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम, ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम.
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे हैप्पी जन्माष्टमी।।
मक्खन चोर नन्द किशोर बांधी जिसने प्रीत की डोर हरे कृष्ण हरे मुरारी पूजती जिन्हे दुनिया सारी आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनायें हैप्पी जन्माष्टमी।।
जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी!
देखो फिर जन्माष्टमी आयी है मक्खन की हांड़ी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं कान्हा की लीला है सबसे प्यारी वो दे आपको खुशियां सारी हैप्पी जन्माष्टमी।।
पल पल हर पल तुमको पुकारू जनम जनम से बाट निहारु कर दे कृपा तोपे तन मन वारू अपने बाग का फूल समझ कर प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा..
मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार…
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं
मक्खन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
गोकुल में जिसने किया निवास उसने गोपियों के संग रचा, इतिहास! देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया!! हैप्पी जन्माष्टमी।।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं । जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो, ओम नमो भगवते वासुदेवाय, जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण, हैप्पी जन्माष्टमी.
मिश्री से मीठे है कृष्णा के बोल, कोई कैसे लगाए उनका मोल, हीरे से ज्यादा है कृष्णा अनमोल, इतनी तारीफ़ की है प्यारे, अब तो “जय श्री कृष्णा” बोल!! हैप्पी जन्माष्टमी।
मक्खन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर. हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
यशोदा का लाल, देते उसको सब दुलार मक्खन खाने की करता सबसे मनुहार गोपियों संग करता नित-नई लीला अपार कृष्णा जन्माष्टमी लाये आपके जीवन में बहार. शुभ कृष्णा जन्माष्टमी …
आशा है कि आपको हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, श्री कृष्ण जयंती, गोकुलाष्टमी एसएमएस, संदेश, संदेश, स्थिति, हिंदी में शायरी, एफबी, फेसबुक और व्हाट्सएप के लिए अंग्रेजी पर हमारी पोस्ट पसंद आई होगी। इन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें और उन्हें भगवान कृष्ण के महत्व के बारे में बताएं। कृपया मुझे याद रखें और मेरी वांछित शाखा में विदेश में स्नातकोत्तर प्राप्त करने के लिए प्रार्थना में मेरे बारे में प्रार्थना करें। बहुत बहुत धन्यवाद दोस्तों। अब मैं आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और धन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने जा रहा हूं।
आप हमारे अन्य श्री कृष्ण जन्माष्ठमी पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
2 Line Happy Janmashtami Status in Hindi 2021 Janmashtami Whatsapp Facebook Status in Hindi Happy Janmashtami HD Images Collections 2021 Happy Janmashtami Wishes With HD Images in Hindi 2021 Happy Krishna Janmashtami Quotes in Hindi English 2021
Recent Comments