Happy Raksha Bandhan Wishes/Message For Brother and Sister:- हेलो दोस्तों| रक्षा बंधन भाई और बहन के सच्चे रिश्ते का त्योहार विशेष रूप से है| हिंदू संस्कृति का एक हिस्सा है। रक्षा बंधन राखी भारत में और पड़ोसी देशों में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाती है। भाई-बहन के प्यारे बंधन को मनाने का सबसे अच्छा अवसर रक्षा बंधन के माध्यम से है। रक्षा बंधन भाई और बहन के बीच एक विशेष रिश्ते का प्रतीक है। रक्षा बंधन भाइयों और बहनों दोनों को समर्थन और स्नेह की भावना देता है। रक्षा बंधन का पूरा दिन प्रेम और आनंद से भरे दिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहनें प्यार से उपहार के बदले में उनकी रक्षा करने के लिए प्रतीक में भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं।
और आप हमारी वेबसाइट Happy Raksha Bandhan Wishes/Message For Brother and Sister पर से कॉपी कर के Facebook, और WhatsApp, Facebook Twitter, Instagram,पर शेयर जरूर कर ना आप सभी का धन्यवाद। पर शेयर कर सकते है| और व्हाट्सप्प पर DP पर भी लगा सकते हो
Happy Raksha Bandhan Wishes/Message For Brother and Sister
Table of Contents
आया रक्षा-बंधन का त्यौहार, छायी खुशियों की बहार, रेशम के धागे से झलक रहा है बहन का भाई के लिए प्यार
उसका हुसन गया कलेजा चीर , नयनों से छूटा एक तीर , वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर
बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार , रिश्ता बने रहे सदियों तक , मिले भाई को खुशियां हज़ार.
चाहे कितनी ही बार लड़ती है, कितनी ही बार झगड़ती है, लेकिन हमारे बिना कुछ कहे हमारी बातों को समझने का हुनर भी रखती है, ऐसी होती है ये बहने
फूलो का बहारो का सबका कहना है, एक हज़ारों में मेरी बहना है,सारी उमर हमें संग रहना है
आपकी चर्चा है हर गली में, हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है, ये कोई चमत्कार नहीं Time ही ऐसा है, क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है
जन्मो-जन्मों का रिश्ता हो हमारा, विश्वास भरा और प्यारा-प्यारा, बंधे हम राखी के इस अटूट बंधन में, फिर साथ कभी ना छूटे हमारा
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं , हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं, पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ, इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है
होती बहुत ताकत है इन कच्चे धागों में, जो कर देती है भाई-बहेनो के सभी गिले शिकवे दूर...
राखी का त्यौहार था, राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था, भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो , बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो
सूरज की तरह चमकते रहो , फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो। बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।, भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार
याद है वो बचपन में छोटी-छोटी बातों पे लड़ना, और फिर मना लेना, ये ही होता है बहन भाइयो में प्यार, और इसी को याद दिलाने आ रहा है फिर से राखी का त्यौहार
चन्दन की डोरी ,फूलों का हार , आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार , जिसमें झलकता है भाई–बहन का प्यार
हर लड़की को आपका इंतज़ार है, हर लड़की आपके लिए बेकरार है , हर लड़की को आपकी आरज़ू है , दोस्त ! ये आपका कमाल नहीं , कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है।
लम्हा ये बहुत ही खास है, तेरे हाथों में मेरा ये हाथ है, तेरी ख़ुशी की खातिर तेरा ये भाई, हमेशा तेरे साथ है
रिश्ता हम भाई बहन का , कभी खट्टा कभी मीठा , कभी रूठना कभी मनाना , कभी दोस्ती कभी झगड़ा , कभी रोना और कभी हसाना , ये रिश्ता है प्यार का , सबसे अलग सबसे अनोखा
अगर एक बहन के पास एक भाई है तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।
बहन वो होती है जो माँ और दोस्त दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।
भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना, जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना, तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना ।
रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार, बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।
दूरियों का न कोई सिलसिला तेरे मेरे बीच में, भाई बहन का रिश्ता तो दिलो से दिल का है।
भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं रुलाता भी है, और मनाता भी है।
मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली, तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।
लड़ती भी है झगड़ती भी है, और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा, मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना, यही है ज़िन्दगी का इरादा।
फूलो का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारो में मेरी बहना है, सारी उम्र हमें संग रहना है।
भाई का गुस्सा इतना ज्यादा, दुनिया डर जाती है, पर बहन को कभी भी न डांटे, चाहे बहन कितना सताती है।
अगर एक भाई के पास एक बहन है तो वो ज़िन्दगी का खुशनसीब भाई है।
बहन जैसा दुनिया मै कोई नहीं पूरी घर को खुशियों से भर के रखती है।
Rakhi Wishes To Brother
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी! भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी, बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी!! हैप्पी रक्षाबंधन
रिश्तों की धूम में हैं ये सबसे अनोखा सम्बन्ध, भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन! हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन, आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन!! रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
यही होता है भाई-बहन का प्यार और, इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं! रक्षाबंधन का त्यौहार. रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा, चलो इसे बांधे भइया राखी के अटूट बंधन में. रक्षाबंधन की शुभ कामनाएँ
याद आता है अक्सर वो गुज़रा जमाना, तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना, वो स्कूल के लिए सुभा मुझको जगाना, आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना॥
आज का दिन बहुत ही ख़ास है, बहन के लिए कुछ मेरे पास है! तेरे सुकून की खातिर ओ बहन, तेरे भइया हमेशा तेरे साथ है!!
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा एक बात से जरूर घबराया होगा कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का, तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी, किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी! रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी!!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता!! राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं, तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं!!
मेरी प्यारी बहना, मुझे तुझसे है कुछ कहना, तेरे स्नेह ने महकाया है, मेरे जीवन का कोना_कोना।
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा हैं, प्यार के दो तार से खुशियोंका संसार बाँधा हैं, हैप्पी रक्षाबंधन
फूलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हजारो में मेरी बहना हैं, Happy Raksha Bandhan
लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार, इसी प्यारको बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार. राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ
रक्षाबंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं, बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार हैं. शुभ रक्षाबंधन
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो, भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो, रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में, आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो. रक्षाबंधन मुबारक हो
हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं, हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं! और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं, क्योकि वो हर बार “रक्षाबंधन” का डर दिखा जाती हैं!! शुभरक्षा–बंधन…
रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें, तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी, तुझे एक बहन का प्यार, और मुझे भी अपना पुराना यार मिले. हैप्पी रक्षाबंधन
गलियाँ फूलों से सजा रखी है, हर मोड पर लड़कियाँ बैठा राखी है पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ, इसलिए सबके हाथ में राखी थमा राखी है। शुभरक्षा–बंधन…
शुभकामनाएं कैसी थीं, मुझे आशा है कि आप को हमारा Happy Raksha Bandhan Wishes For Brother and Sister पसंद आया होगा | और WhatsApp, Facebook Twitter, Instagram,पर शेयर जरूर कर ना आप सभी का धन्यवाद।
Also Read:-
Best Raksha Bandhan Status In Hindi
Happy Raksha Bandhan Wishes For Brother and Sister
Best Raksha Bandhan Funny Status in Hindi
Top Best Raksha Bandhan Quotes
Top Happy Raksha bandhan Quotes In Hindi
Happy Raksha Bandhan Whatsapp Status in Hindi
Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi 2021
Happy Janmashtami HD Images Collections 2021
Happy Janmashtami Wishes With HD Images in Hindi 2021
Happy Krishna Janmashtami Quotes in Hindi English 2021
2 Line Happy Janmashtami Status in Hindi 2021
Janmashtami Whatsapp Facebook Status in Hindi
Happy Shree Krishna Janmashtami Shayari in Hindi 2021
Recent Comments