Happy Karwa Chauth Wishes 2021- करवा चौथ पति और पत्नी के बीच के खूबसूरत बंधन को मनाता है। यह शुभ दिन कार्तिक माह के चौथे दिन पड़ता है और इस दिन सभी हिंदू विवाहित महिलाएं बिना भोजन और पानी के उपवास रखती हैं, करवा चौथ के दिन, विवाहित महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक उपवास रखती हैं, यह शुभ त्योहार पवित्र को मजबूत करने के लिए है पति और पत्नी के बीच प्यार का बंधन। उत्सव के दिन, हर महिला अपने पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद पाने के लिए पूरे दिन उपवास रखती है। लोगों को शिक्षित करके और इस महत्वपूर्ण दिन के बारे में जागरूकता बढ़ाकर इस दिन को मनाएं और #करवाचौथ का उपयोग करके अपने विचार सोशल मीडिया पर Share करें।
हमने आपके लिए कुछ करवा चौथ की शुभकामनाएं, संदेश, Status, शुभकामनाएं, एकत्र किए हैं, आशा है कि आप उन्हें पसंद करेंगे, इसलिए कृपया करवा चौथ की शुभकामनाएं, संदेश, Status, शुभकामनाएं, अपने परिवार और दोस्तों के साथ Share करें और अपडेट भी करें।
Happy Karwa Chouth Wishes
Table of Contents
माथे की बिंदियाँ चमकती रहे, हाथों में चुड़ियाँ खनकती रहे, पैरों की पायल झनकती रहे, पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमां पे चांद पूरा था लेकिन आधा लगा.
अज सानु तुसी दा इन्तजार है,
ये दिन हैं करवा चौथ दा,
तुहाडी लम्बी उम्रा दी सानु दरकरार है,
छेती आणा साडे पी असी नु तुहाडा इन्तजार है|
मोहब्बत तो किसी एक से करूंगी, हो सके तो किसी नेक से करूंगी, लेकिन जब तक न मिलेगा वो नेक लड़का, ट्राई तो हर एक को करूंगी!
पति : हमे तो अपनों ने लुटा गैरों में कहां दम था, मेरी कश्ती डूबी वहां जहां पानी कम था, पत्नी : तुझे अपनों ने लुटा क्यूंकि तेरे में दिमाग कम था, ऐसी जगह गया ही क्यों जहां पानी कम था!
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते है, और जो विष पीते हैं उन्हें ‘महादेव’ कहते है लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे ‘पतिदेव’ कहते है
अर्ज़ किया है कोई लड़की हमे ठुकरा दे तो गम नहीं, कोई लड़की हमे ठुकरा दे तो गम नहीं, अरे उस लड़की की मां की किस्मत फूटी होगी जिसके दामाद हम नहीं!
Karwa Chauth Wishes
मेरी वाली तुम जहाँ भी हो
मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना ,
मेरी GF ने रख लिया है, तुम बाद में रख लेना।
ना जाने क्यूँ रह-रह के एक बाद हमें बहुत सताती है,
करवा चौथ करती है तुम्हारी बीवी उम्र हमारी क्यूँ बढ़ जाती है।
दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इससे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना.
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।
मेरी वाली तुम जहाँ भी हो मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना,
मेरी gf ने रख लिया है, तुम बाद में रख लेना.
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ.. तुझे लग जाये मेरी भी उमर, गम रहे हर पल तुझसे जुदा। हैप्पी करवा चौथ!
जब जब आती हे करवा चौथ,
तब तब होती हे हमें ख़ुशी,
हर दिन मनाए खुशिया,
बस एक दिन का रहे उपवास.
ग़ालिब ने खूब कहा है :ऐ चाँद तू किस मजहब का है !!
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!
इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी..
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं, कब तूँ आएगा पिया, अपने हाथों से पानी पिलाकर, कब गले लगाएगा पिया तू।
Happy Karwa Chauth Wishes
हर साल हम मनाये ये त्यौहार, भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ, दे जाये उम्र तुम्हें हज़ार-हज़ार साल। करवाचौथ मुबारक हो तुम्हें पतिदेव
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पे है आज एक चांद दूसरे चांद के इंतज़ार में है करवा चौथ की शुभकामनाएं!!
करवा चौथ आया है खुशियां हज़ार लाया है,
हर सुहागन ने चांद से थोड़ा सा रूप चुराया है।
सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे।
जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए.,
हम तो बैठे है आपके इंतजार में। आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।
चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
अब तो आ ही गया चांद, सनम तुम भी आ जाओ,
बनकर धड़कन सीने में मेरे, ऐसे मेरे चांद तुम समा जाओ।
पिया प्रेम का त्यौहार आया, आओ सखी मंगलगीत गाएं,
पिया का संग बना रहे हरदम आओ सखी करवाचौथ मनाएं।
मेहंदी रचे हाथों में माथे पर श्रृंगार चमके पिया के लिए करवाचौथ का व्रत करू मैं ऐसी पावन मौके पर ऊपर वाले की कृपा बरसे। करवाचौथ की शुभकामनाएं
Karwa Chauth 2021
करवा चौथ ता व्रत रखती हूं, सजती हूं पिया के लिए, आज पिया साथ रहे मेरे और क्या चाहिए जिन्दगी के लिए !! हैप्पी करवा चौथ।
करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने,
जीवन को नया रंग दिया हैं |
लड़की-तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो ना,
क्या तुम मेरे लिए चाँद तोड़ के ला सकते हो?
लड़का-फिर करवाचौथ क्या तेरे बाप के टकले को देखके मनाएँगे?
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे |
शुभ करवा चौथ
करवा चौथ आया है,
खुशियाँ हज़ार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से,
थोडा सा रूप चुराया है |
तिथियाँ होती परिवर्तित आमवस्या,
पूर्णिमा नियम वर्तित बादल भी देता है,
राहत पर गड्ढो से बचने की,
चाहत करने सर आसमानी, मुझे नही आती |
किसी ने खूब कहा है,
ऐ चाँद तू किस मजहब का है,
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा |
वैलेंटाईन ड़े रोज़ ड़े इन सब को वो समझ नहीं पाती है,
प्यार करती है दिल की गहराईयों से पर कह नहीं पाती है |
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना |
मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर,
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे देख चाँद भी निकल आया है,
करवा चौथ की हार्दिक बधाई |
मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर,
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे देख चाँद भी निकल आया है,
करवा चौथ की हार्दिक बधाई |
जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा |
अब तो आ ही गया चाँद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धढकन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है, माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है, गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है। हैप्पी करवा चौथ!
Karwa Chauth Wishes For Wife
करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है
हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये , माथे पर अपने सिन्दूर लगाए , निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में, रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल.
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!
सूरज ने पूछा हे फूलो से, आज तुम इतने खुश क्यों हो, फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा, आज प्यारा सा करवा चौथ हे करवा चौथ की वधाइंया!!
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे, खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें, युहीं एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये, कि आप दोनों की खुशियाँ,एक पल के लिए भी न छूटे! शुभ करवा चौथ!
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद और जिद हमारी चाँद को पाने की
करवा चौथ का त्योहार इस बात का प्रतीक है कि शादी का बंधन प्यार से बनता है। जब महिलाएं व्रत रखती हैं, तो वे अपने पति की लंबी उम्र और खुशी के लिए प्रार्थना करती हैं। वे अंत में पूर्णिमा देखती है| इस मौके को और यादगार बनाने के लिए अपने शब्दों के जरिए भावनाओं का आदान-प्रदान करें। यहां हमने 50+ करवा चौथ की शुभकामनाएं, संदेश २०२१ सूचीबद्ध किए हैं। हमें उम्मीद है कि आप इसे पसंद करेंगे।
Recent Comments