Happy Fathers Day 2021 status in Hindi

Hello Guys मैं आज आपके लिए लेकर आया हूं हैप्पी फादर्स डे स्टेटस इन हिंदी 2021। फादर्स डे पर आप अपने फादर्स को पापा, काका, डैड्स, बाबू आदि कहते हैं। #20 जून रविवार फादर्स डे है। आप आपके पिता को फादर्स डे प्रति गिफ्ट आइडियाज के लिए गूगल पर सर्च कर की आपको बहुत फादर डे के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

फादर डे 2021 आप अपने पापा को कैसे करगे विश। आप मुझे कमेंट करें lski जानकारी शेयर कर सकते हैं। मैं आज बेस्ट फादर स्टेटस इन 2021 का कोलेटिन लेकर आया हूं जिन्को में बेस्ट फादर्स डे कोट्स मनाता हू।

 

हैप्पी फादर डे 2021 हिंदी में सर्च केर सकते हैं। या आप अपने पिता को #Whatsapp #Facebook #Twitter या सोशल मीडिया के साथ शेयर केर सकाते ही। या आप हैप्पी फादर्स 2021 . 20 जून को विश कर सकते हैं।

 

#करामात है मेरे #पापा की
जो मेरे जैसे #बेवक़ूफ़
#नालायक,#पागल, #निकम्मे
#इंसान को अभी तक
#बर्दाष्त कर रहे हैं
Love U #Dad…….
💐HAPPY FATHER‘S DAY 2021💐

 

 

आज #पापा को याद करने का #Din भले ही हो लेकिन मेरा

हर #Din का कोई न कोई पल हमेशा #Papa को आवाज लगाता है,

अपने साथ पाता है ।
#Papa का आशीर्वाद सदैव मेरे साथ होता ह,ै
इसलिए मैं #दुनिया का सबसे #खुशनसीब #पुत्र हूँ ।

 

 

#ढूँढ रहा हूँ अपना #मुकाम, ताकि एक #Din
#Papa को देख सकूँ
#गर्व करता हुआ
मुझ पर,
जिससे #जुड़े #स्वप्न
#हिस्सा हैं
उनके #जीवन का।

 

 

आज #Papa  के सामने
नहीं बाँट पाता हूँ
अपना #दर्द
जब #सशक्त
#होनी चाहिए थी
मेरी #उँगलियाँ,
जिन्हें #थामकर
#PAPA को #गर्व होता-

 

#PAPA  द्वारा
”मेरा #बहादुर बेटा”
कह देने #भर से
#चुप हो #जाता था मैं।

 

#बचपन में जब
#गिर जाता था चलते-चलते,
#आँसू #छलकआते थे,
पर #PAPA के संग होने से #हौसला रहता था।

 

ज्यादा #सक्षम हूँ,
#बचपन के #मुकाबले
कहीं ज्यादा,
पर भय का रूप
नहीं #बदला है,
हाँ, #विस्तार हो गया है।

 

आज #जब चल पाता हूँ
बिन पकड़े #उँगलियाँ,
जरुरत #महसूस होती है
और भी #अधिक।

 

#उँगलियाँ #थामे हुए
मेरे #PAPA क़ी,
कुछ #हर्षित -सा
कुछ भयभीत-सा
मैने #सीखा था चलना।

 

 

#पापा 👤
#सड़क
#चल रही है मेरे #संग
तबसे
जब मैने #सीखा था #चलना।

 

#माँ तो #ममता की #मूर्त है।
पर
#पिता भी #त्याग और #बलिदान की सूरत हैं

#अपने-अपने #पिता को समझो और उनका #सम्मान करो।

 

#Google_Maps अभी भी हमें ये बताने में #असमर्थ हैकि…..
#PAPA की #परियां गोबर निकाल रही है या
#बर्तन_धो रही है

 

#माँ माने #Dettol का धुला
#माँ का #भरोसा सिर्फ #Colgate
#PAPA की तो कोई #इज्जत ही नहीं है ..!

 

मुझे #PAPA से ज्यादा शाम #अच्छी लगती हैं,
क्योकि #PAPA तो सिर्फ खिलौने लाते हैं….
…………पर शाम तो #PAPA को लाती हैं।

 

#PAPA कहते है #बेटा #NAME करेगा ,

#बेटा हमारा ऐसा #काम करेगा

 

 

#सुनों ना…मेरे #प्यारे #PAPA जी
यूँ तो “होली” पर चढ़ते उतरते हैं
“हज़ार रंग”
#पर “पहला रंग” जो #चढ़ा था मुझ पर
#वो “आपका” था

 

 

#DaddyD Is Down To Earth, Calm And Humorous. The One Thing That #LittleJugni And I Love About Him, Is That, He Is A Great Teacher. I Might Not Be His Best Student But I Am Sure #LittleJugni Will Prove To Be His Star Student.

 

# मेरे प्यारे PAPA   Ji#
3मंजिल दूर और 3सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की #फिकर बहुत है
मार डालती ये #दुनिया कब की हमे
लेकिन “पापा ” के #प्यार में असर बहुत है

 

 

जो #भूले-न-भुला सके #Pyar,वो है मेरे प्यारे #PAPA का #Pyar,#Dil में जिसके मैं हूँ,

वो है मेरा सारा #संसार।#PAPA जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे और ढेर सारा #प्यार।फूल कभी दोबारा नहीं #खिलते,*