Happy Birthday Status in Hindi – इस पोस्ट में आपको ढेर सारी इमेज देखने को मिल जाएंगी। जन्मदिन साल में एक बार आता है उस दिन हम सभी काम छोड़कर अपने जन्मदिन की पार्टी का आनंद लेते हैं। हम हिंदी छवियों में जन्मदिन की शुभकामनाएँ किसी ऐसे व्यक्ति को साझा करते हैं जिसका जन्मदिन है। और हम सभी बहुत सारे उपहार भी देते हैं, हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके जीवन में कभी भी कोई दुःख और दुःख न हो। दोस्तों आपको और भी Happy Birthday Shayari In Hindi में मिलेगी, जिसे आप अपने बर्थडे दोस्तों को भेज सकते हैं।
Happy Birthday Shayari in Hindi 2021
Table of Contents
जन्मदिन के ये खास पल मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है,
उन तमाम खुशियों की सौगात मुबारक।
आसमान की बुलन्दियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
मगर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।
बार बार ये दिन आये, बार बार ये दिल गाये, तू जिए हजारो साल, यही मेरी आरज़ू, हैप्पी बर्थडे टू यू।
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नही,
खुदा हज़ार खुशियाँ दे आपको।
मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ तुम्हारा जन्म दिन फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती लेकर आऊं मैं दुनिया की बहारों से,
की पूरी महफ़िल महक जाए हसीन नज़रों से।
जन्मदिन के ये खास पल मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है,
उन तमाम खुशियों की सौगात मुबारक।
आसमान की बुलन्दियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
मगर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।
बार बार ये दिन आये, बार बार ये दिल गाये, तू जिए हजारो साल, यही मेरी आरज़ू, हैप्पी बर्थडे टू यू।
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नही,
खुदा हज़ार खुशियाँ दे आपको।
मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ तुम्हारा जन्म दिन फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती लेकर आऊं मैं दुनिया की बहारों से,
की पूरी महफ़िल महक जाए हसीन नज़रों से।
Happy Birthday Shayari in Hindi
दोस्ती ये लफ्ज़ नहीं जो मिट जाये, उम्र नहीं जो ढल जाये, सफ़र नहीं जो मुकाम पाये, ये वो एहसास है जिसके लिए, अगर जिया जाये तो जिंदगी कम पड़ जाये..!!
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे, जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे, ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है, दामन मे भर दूँ हर पल खुशी के मैं तुम्हारे..!!
तुम्हें देख कर यकीं नहीं होता कि तुम्हारी उम्र सचमुच एक साल और बढ़ गई है! तुम अब भी पहले की तरह जवां दिखते हो, इस जन्मदिन पर तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो, यही दुआ है मेरी..!!
आपका जन्मदिन हैं ख़ास, क्यूँकि आप होते हैं,
सबके दिल के पास और आज पूरी हो आपकी हर आस..!!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे, जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में, आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे..!!
आशाओं के दीप जले, आशीर्वाद उपहार मिले,
जन्मदिवस की वर्षगाँठ हैं आपकी, शुभकामनाओ से प्यार मिले..!!
सजती रहे खुशियों की महफ़िल, हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे, की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे..!!
बुलंद रहे सदा आपके सितारे, टलती रहें आपकी सारी बलाएं,
इसी दुआ के साथ आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ..!!
एक अच्छा पति हमेशा अपनी पत्नी का जन्मदिन याद रखता है,
उसकी उम्र नहीं..!!
काश जन्मदिन की शुभकामनाओं संग अपना दिल भी समेटकर भेज पाती,
तब कहीं एहसास होता आपको आप हमारे लिए क्या हो..!!
Latest Happy Birthday Wishing in Hindi 2021
सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया ।।
सुहानी हो,
खुशी से बीते आपका हर दिन, हर रात
आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस आपकी ही दीवानी हो,
हजारों के बीच में, जैसे हस्ते हैं फूल, बहारों के बीच में, रोशन हो आप दुनिया में इस तरह, जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में जन्मदिन मुबारक हो.
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी
हर कीई खुश रहे, यह चाहत है मेरी
भले ही मुझे कोई यादः करे या ना करे
लेकिन हर अपने को याद आदत है मेरी
तुम जिओ हजारों साल
साल के दिन हों हज़ार….
जुन्मदिन की हार्दिक बधाई.
फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
खुदा से यही दुआ करते हैं की
आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले सारे जहाँ की खुशियाँ,
भले उनमें शामिल हम हो न हो..
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं,
एक वो जो दुनिया के अनुसार
खुद को बदल लेते हैं और,
दूसरे वो जो खुद के अनुसार
दुनिया को बदल देते हैं।
फूलो के जैसे महके जिंदगी तुम्हारी ..
तारो✨के जैसे चमके जीवन तुम्हारा ..
दिल से दुआ है
लंबी हो उम्र आपकी ……
हमारी और पूरे परिवार की ओर से
🎂•जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई•🎂
मेरी दुआ 🙏 है कि, खुश रहो तुम,
मिले ना कोई ग़म जहां भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल ❤️ है गहरा तेरा,
खुशियाें-सा भरा रहे दामन तेरा…
Heart touching Birthday wishes in Hindi
दुआ 🙏 मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया 🌎 में ज्यादा सुब से…
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चांद की धरती पर मुकाम हो आपका… हम तो रहते है छोटी-सी 🌎 दुनिया में, पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका… 🎂जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें 🎂
चांद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है..
भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ,,,
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया 🌎 में न रहें आज की तरह…
सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे,
की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे.
जन्मदिन मुबारक
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ❤️ ही देता हूँ, ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ, अपने दिल ❤️ की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ, और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.🎂
खुदा न करे आपको कोई ग़म हो,
और सिर्फ खुशियां और हंसी मिले.
ग़म जब भी बढ़ चले आपकी और,
खुदा करे रास्ते में उसे पहले हम मिले
हर जन्मदिन आपको समझदार और अधिक परिपक्व बनाता है।
उम्र सिर्फ एक संख्या है लेकिन ज्ञान एक खजाना है!
एक प्यारे व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक हो!
हर जन्मदिन आपके जीवन में एक नए अध्याय के उद्घाटन की तरह होता है।
हमेशा उद्घाटन को भव्य और महान बनाने की कोशिश करें!
आपको दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं!
आज का दिन हम सभी के लिए एक महान दिन है
क्योंकि इस दिन आप स्वर्ग से नीचे आए और हमारे जीवन को असीम खुशियों से भर दें!
जन्मदिन मुबारक!
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार। जन्मदिन मुबारक।
ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहा फूलो की बरसात हो,
शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा।
जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक! आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक, जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
फूलो सा महकता रहे जीवन तुम्हारा,
सारी खुशियाँ चूमे क़दम तुम्हारे यह आशीर्वाद है हमारा,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं।
इसी दुआ के साथ आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
दुआ करते है हम सर झुका के हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें,
अगर आपकी राह में कभी अँधेरा आए तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये।
ख़ुशी से बीते आपका हर दिन, हर रात सुहानी हो,
आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस आपकी दीवानी हो!
जन्मदिन मुबारक हो।
अगर आपको हैप्पी बर्थडे शायरी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, अपने करीबियों और प्रियजनों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप किसी और विषय पर शायरी लिखना चाहते हैं तो हमें कमेंट करें, धन्यवाद।
Recent Comments