Dard Bhari Shayari in Hindi:- दोस्तों दर्द एक ऐसा शब्द है जो हर किसी के जीवन में होता है इससे आज तक कोई नहीं बच सका है | दर्द भरी शायरी जब कोई किसी के दिल को दुखता है तो जो दर्द होता है, तो इंसान की भावनाएं दर्द भरी शायरी के रूप में सामने आती हैं।
ये दर्द कई तरह का होता है जैसे प्यार में मिलने वाला दर्द, दोस्तों से मिलने वाला दर्द, रिश्तो से मिलने वाला दर्द और बहुत कई तरह के दर्द हमारी जिंदगी में होते जिन्हे भूलना बहुत ही मुश्किल होता है और ये सुई के तरह चुभ कर हमें उस दर्द की महसूस कारता है जिसे इंसान अपनी जिंदगी में कभी कभी हार मानने लगता है |
आपने भी अपनी जिंदगी में कभी न कभी दर्द का अनुभव किया ही होगा। लेकिन प्यार में वाला दर्द बहुत दयनीय होता है | वो कहते है ना की प्यार करने वाले कभी डरते नहीं जो डरते है वो प्यार करते नहीं लेकिन वो ही प्यार अगर धोखा दे दे तो उसका दर्द जो होता है ये किसी के टूटे हुए आशिक से पूछो |
इश्क़ जितना हँसता है उससे कहीं ज्यादा रुलाता भी है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से इश्क़/बेवफ़ाई क्या और कितना दर्द होता है ये शायरी के माधयम से बताएंगे आशा करते हैं की आपको हमारी ये पोस्ट दर्द भरी शायरी पसंद आएगी।
Dard Bhari Shayari in Hindi
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!
तेरे ऐसे सच्चे आशिक़ है हम
दिलमे जिसके प्यार न हो कभी कम
सच्चे प्यार में तो ज़िन्दगी महक जाती है
ना जाने हमारी आँखे क्यों है नम
जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
जरा सी गलतफहमी पर
न छोड़ो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में
रोता वही है जिसने कद्र किया हो सच्चा रिश्ता को
मतलब पे रिश्ते रखने वालो को कोई रुला नहीं सकता
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है;
जिसका रास्ता बहुत खराब है;
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा;
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
आँसू भी आते हैं और
दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।
तुमको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
अदाएं कातिल होती हैं आँखें नशीली होती हैं, मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं और आँखे गीली होती हैं। जख्म ही देना तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था बे रहम तूने वार क्या वो भी दिल ही वार क्या
Recent Comments