Dard Bhare Status In Hindi- आजकल Sad Status or (Dard Bhare Status) Hindi में हर किसी की जरूरत होती है क्योंकि हर कोई प्यार करता है और हर कोई व्हाट्सएप और फेसबुक पर हिंदी में New Love Status शेयर करना चाहता है। हम अपनी फीलिंग्स को शेयर करना पसंद करते हैं लेकिन हम किसी से कह नहीं पाते हैं। दोस्तों इस पोस्ट में आपको बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों के लिए Best Sad Status in Hindi में मिलेगा। आप हिंदी में Sad Quotes or (Dard Bhare Status) के शानदार संग्रह से Share कर सकते हैं जिसे आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ Share करना पसंद करते हैं। आप इस वेबसाइट पर और अधिक हिंदी व्हाट्सएप स्टेटस पा सकते हैं जैसे Friendship Status, Attitude Status, Sad Status और बहुत कुछ। तो चलिए दोस्तों हमने ये जो पोस्ट बनाई है इनको पड़ते है और आप हमे ये भी बताये की आपको ये पोस्ट कैसे लगी ?
Dard Bhare Status in Hindi
Table of Contents
दर्द तो तब होता है जब हमें किसी से मोहब्बत हो
और उसके दिल में कोई और इंसान हो।
एक बात बोलूं, कुछ दर्द ऐसे मिले हैं
ज़िन्दगी में जिन्होंने जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया।
मेरी ज़िन्दगी में खुशियों का तो पता नहीं,
पर दर्द हमेशा टाइम पर मिलता है।
सबसे ज्यादा दर्द तो तब होता है जब अपने दिल से जुड़े हुए शक्श को किसी और से जुड़े हुए देखना।
हम यकीन भी उन लोगों पर करते हैं जिनका यक़ीन दुनिया नहीं करती।
जो शिकायत नहीं करते उनका दर्द कोई नहीं समझता।
लोग कहते हैं हर दर्द की एक हद होती है,
कभी मिलना हमसे हम वो सिमा अक्सर पार करके जाते हैं।
इश्क़ मेरा हार गया है,
तुमने मुझे धोखा ऐसे दिया है
मेरा प्यार के ऊपर का विश्वास उठ गया है।
बहुत कोशिश की खुद को मजबूत बनाने की,
फिर भी आंखों से आंसू छलक ही जाते हैं।
Dard Bhare Status
वो निभा न सके ये बात अलग है,
पर वादे तो बड़े कमाल के किये थे वो।
अपनी नज़रों से दूर ना कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है।
ख़तम हो गए उस *लोगों से भी रिश्ते,
जिन से Mil Kar लगता था की ये *Zindagi भर साथ देंगे।
मुफ़्त *में नहीं सीखा *Udasi में मुस्कराने का हुनर।
बदले में Zindagi की हर *ख़ुशी तबाह कर दी।
जिनके यार बिछड़ा हो उनको सुखों से क्या मतलब,
उनकी आँखों में नींद नहीं सिर्फ आंसू आया करता है।
भूल गए आज वो लोग जो कभी कहते थे की
*Hum तुम्हे कभी *खोना नहीं चाहते।
Sad Status in Hindi
तुम से बात नहीं होती है अब,
रातों में नींद नहीं आती है अब,
सुबह दिन नहीं गुजरता अब क्या हाल है
मेरा मुझे ही समझ में नहीं आता है अब।
क़दम क़दम पर बहारों ने साथ छोड़ दिया,
पड़ा जब वक़्त तो अपनों ने साथ छोड़ दिया,
क़सम खाई थी इन सितारों ने, साथ देने की,
सुबह होते ही सितारों ने भी साथ छोड़ दिया
आप गैरों की बात करते हैं,
हमने अपनों को आजमाया है
लोग काटों से बचकर चलते हैं,
हमने फूलोँ से जख्म खाया है
लोगो ने रोज़ कुछ नया ही माँगा खुदा से, एक हम हैं की तेरे सवाल से आगे नहीं गए
न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी उस अजनबी के लिए,
के मेरा दिल भी उसकी खातिर, अक्सर मुझसे हु रूठ जाया करता है
Sad Status
कमाल का शक्स था जिसने ज़िन्दगी तबाह कर दी,
राज़ की बात है दिल उससे आज भी खफा नहीं
जान कर भी तुम मुझे जान न पाए,
आज तक तुम मुझे पहचान न पाए,
खुद ही की है बेवफाई हम ने,
ताकि तुझ पे कोई इल्जाम न आए
हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस,
इक शख्स ही बहुत था, जो सब कुछ सिखा गया
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं
ऐ कलम रुक रुक के चल एक अदब का मुकाम है,
तेरी नोक के नीचे मेरे महबूब का नाम है
तुम ने मोहब्बत में एक पल खोया है,
मैंने उस पल में साडी ज़िन्दगी खो दी
Hindi Dard Bhare Status
कभी ज़रूरत पड़े तो आवाज़ दे देना,
में गुज़रा वक़्त नहीं जो वापिस न आऊ
दुनिया तो टूटते हुए तारे से भी दुआ माँगती है,
कौन कहता है बरबादी किसी के काम नहीं आती।
जिनकी आप कद्र नहीं कर रहे ना,
यकीन मानो कुछ लोग उनको दुआओ में मांग रहे है।
कुछ कहकर जाते तो अच्छा होता,
बिना कहे गये हो तो नफरत भी नहीं हो रही।
हमे तो इंतजार करने से मतलब है,
मसला तुम्हारा है तुम मिलो या ना मिलो।
अक्सर पूछते हैं लोग मुझसे बिछड़ने की वजह,
मैं खुद की कमी बताकर, तेरी इज़्ज़त बढ़ा देता हूँ।
एक तेरी खामोशी ही जला देती है
इस पागल दिल को,
बाकी सब बाते अच्छी है
तेरी तस्वीर में।
Gam Bhare Status
रोया नहीं रुलाया गया हूं,
बनाके पसन्द ठुकराया गया हूं।
तुझे शिकायत है… कि मुझे बदल दिया है वक़्त ने…..!! कभी खुद से भी तो सवाल कर… क्या तू वही है
शिकायत नहीं ज़िंदगी से,
की तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना यार,
हमारी तो कोई बात नहीं।
तूने फैसले ही फासले बढाने वाले किये थे , वरना कोई नहीं था, तुझसे ज्यादा करीब मेरे
महसूस होते हो रूह में,
पर नजर नहीं आते,
दर्जा तुम्हारा” यकीनन,
खुदा” का हो चला है।
Sad Life Shayari in Hindi
ताल्लुक हो तो रूह से रूह का हो…
दिल तो अक्सर एक दूसरे से भर ही जाया करते हैं !!
मेरी मंज़िल मेरी हद बस तुमसे तुम तक,
ये फ़क्र है कि तुम मेरे हो… पर फ़िक्र है कि कब तक।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।
दर्द से हमारी अगर दोस्ती न होती,
शब्द होते मगर उनमें शायरी न होती।
ऑंखें तो प्यार में दिल की जुबान होती हैं,
सच्ची चाहत तो सदा बे जुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो मत घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है।
Painful Status In Hindi
ताबीर जो मिल जाए तो एक ख्वाब बहुत था,
जो शख्स गंवा बैठी हूँ नायाब बहुत था,
मैं भला कैसे बचा लेती कश्ती-ए-दिल को सागर से,
दरिया-ए- मोहब्बत में सैलाब बहुत था।
रुक गयी मेरी कलम दर्द-ए-दिल बयाँ करते-करते,
मेरी मोहब्बत को उसने अपना रुतबा समझ लिया।
तुम सो जाओ अपनी दुनिया में आराम से,
मेरा अभी इस रात से कुछ हिसाब बाकी है।
ढूंढता रहा मैं इश्क को दिल की गहराई में,
कमबख्त मिला तो सही #दर्द में तन्हाई में।
उसकी हँसी में छुपे दर्द को महसूस तो कर,
वो तो यूँही हँस हँस के खुद को सजा देता है।
Dukhi Status
शीशा तो टूट कर, अपनी कशिश बता देता है,
दर्द तो उस पत्थर का हैं, जो टुटने के काबिल भी नही।
और भी कर देता है मेरे दर्द में इज़ाफ़ा,
तेरे रहते हुए गैरों का दिलासा देना।
प्यार के बदले प्यार मिलना मुश्किल है।
क्योंकि कोई नफरत करके भी प्यार पाता है
और कोई बेशुमार प्यार देने से भी अकेला रह जाता है।
हमारी बुराई जरा संभल के करना,
तुम्हारे ख़ास में हमारे भी कुछ खास शामिल है।
जो लोग दर्द का असली मतलब समझते है
वो कभी किसी के दर्द का कारण नहीं बनते।
दर्द बहुत हुआ, दिल के टूट जाने से
वो जानते थे हमारे दर्द की वजह
पर फिर भी वो बाज न आए हमें यूँ रुलाने से।
सबसे ज्यादा हम तब दुखी होते है
जब हमारे पास हमारा दुःख समझने वाला कोई नहीं होता।
हम जितने मर्जी दर्द में हों,
उसका इलाज बस सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी दुआ होगी।
दुःख ये नहीं था कि तुम्हारा अजीज है कोई,
दर्द तो तब हुआ जब तुम हमें नज़रअंदाज़ कर गए।
Dard Bhari Shayari in Hindi
मत खोना उन लोगों को
जो तुम्हारे बोलने से पहले ही तुम्हारे उदास होने की वजह जान लेते है।
कोई हमारे गम का कारण बने हमें कोई परवाह नहीं,
पर हम किसी के गम का कारण बने, ये हमारी फितरत नहीं।
मेरी आँखों के निकले आंसुओ के पानी में
आज भी तेरी बेबफाई की गंध आती है।
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया…
अफसोस तो ये हे की मेरा यकीन तुम पर👩था किस्मत पर नही✖️…!!
तेरी आँखों👀से यूँ तो सागर भी पिए है मैंने💧…
तुझे क्या खबर जुदाई के दिन कैसे जिए है मैंने…!!
एक बात बोलूं, कुछ दर्द ऐसे मिले हैं ज़िन्दगी
में जिन्होंने जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया।
मुफ़्त *में नहीं सीखा *Udasi में मुस्कराने का हुनर।
बदले में Zindagi की हर *ख़ुशी तबाह कर दी।
मेरी ज़िन्दगी में खुशियों का तो पता नहीं,
पर दर्द हमेशा टाइम पर मिलता है।
Dard Bhari Hindi Shayari
ख़तम हो गए उस *लोगों से भी रिश्ते,
जिन से Mil Kar लगता था की ये Zindagi भर साथ देंगे।
चाहे कितनी भी *Koshish कर लो, कुछ लोग
कभी भी आपकी *feelings नहीं *समझ सकते।
अच्छी भली ज़िन्दगी गुजर रही थी….
फिर एक दिन वो किसी और की हो गई |
हक़ीकत की भीड़ से कुछ गुमशुदा सपने ढूँढ रहा हूँ।
आजकल मैं अपनों में कुछ अपने ढूँढ रहा हूँ।
रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि
आँसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता।
एक परवाह ही बताती है कि ख्याल कितना है
वरना कोई तराजू नहीं होता रिश्तों में।
अगर आप कुछ पाना चाहते हैं, तो सोचें कि दर्द क्या है। मुश्किलें कैसी भी हों, आपको पिच पर बने रहना होगा। सफलता की राह में संघर्ष और चुनौतियाँ हैं, उनका सामना करने के लिए दर्द भी होगा, लेकिन सफलता की राह भी इन्हीं दर्द भरे रास्तों पर चलकर निकलती है। दोस्तों अगर इस दर्द भरे स्टेटस ने आपके दिल के किसी भी कोने को छुआ है तो कृपया इसे शेयर और कमेंट करना न भूलें। Thank You
Recent Comments