Best Sawan Somvar Status Collection in Hindi:- हेलो दोस्तों ! आज आप सभी को सावन मास की हार्दिक शुभकामनाये और हिन्दू-धर्म में सावन का महीना एक बहुत ही शुभ माना जाता है इस माह में भगवान शिव की आराधना की जाती है | हर साल सावन के सोमवार जुलाई और अगस्त के महीने में आता है |
आप के लिए ईस अबसर पर Best Sawan Somvar Status Collection in Hindi में ले कर आये है. आप आपने दोस्तों को सावन के सोमवार स्टेटस को व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर पर शेयर कर सकते है | और व्हाट्सप्प पर DP भी लगा सकते है| और अपने दोस्तों को शुभकामनाएं दें।
सावन सोमवार स्टेटस
Table of Contents
प्रभु की बनाई कुदरत नही देखी दिलो में छुपी दौलत नही देखी जो कहते है भगवान् नही दुनिया में शायद उन्होंने अभी तक उज्जैन मे महाकाल की चोखट नही देखी
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया वो सब मिला उसे बिन मांगे ही जो कभी किसी ने ना पाया
माथे का तिलक कभी हटेगा नही और जब तक जिन्दा हूँ तब तक महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही जय महाकाल
कहता हैं की मौत सामने आएगा तो मैं डर जाऊंगा। कैलाश तक चलने वाला महादेव का दीवाना हूँ, मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।
अपने जिस्म को इतना न सँवारो, यह तो मिट्टी में ही मिल जाना है, सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो, क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है।
शिवजी के दरबार में, दुनिया बदल जाती है, रहमत से हाथ की,लकीर बदल जाती हैलेता है जो भी दिल से, शिवजी का नामएक पल में उसकी,तकदीर बदल जाती है.
चीलम खीच के, भांग पीट के, रमै तन भस्म का चोला तीनों लोक ते थर थर कांपे जब तांडव करे मेरा भोला जय महाकाल – Jay Mahakal
शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया । मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में जो कभी किसी ने भी न पाया ।
शिव के मन्दिर की घंटी और आरती का दीपक – तालाब के किनारे सूर्य की किरणों की लाली ~ जिन्दगी में बार – बार आये और भोलेनाथ की खुशियों की हो गयी बारिश …
तू मांगने के तरीके से मांग तो सही महादेव तो वो है जो एक पल में बिगड़ी सवार सकता है।
Sawan Somvar Whatsapp Status in Hindi
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नही हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है वहाँ तेरी भी कोई औकात नही.
हर शाम सुहानी नहीं होती हर चाहत के पीछे कहानी नहीं होती कुछ तो असर है मोहब्बत का वरना महलों में रहने वाली माँ पार्वती शमशान में रहने वाले भोलेनाथ की दीवानी नहीं होती जय भोले नाथ
महाकाल के भक्तो से पंगा और भरी महफील मे दंगा मत करना वरना चोराहे पे नंगा और अस्थियो को गंगा में बहा दूंगा….
दिल के सच्चे लोग भले ही जीवन में अकेले रह जाते है लेकिन ऐसे लोगों को महादेव साथ ज़रूर देते है।
यदि कोई भी दर्द दिल में छुपाओ तो मुस्कुराना भूल जाओगे सौंप दो अपना हर गम महादेव को वो लेने को तैयार बैठा है।
भटक-भटक ये जग हारा संकट में दिया ना कोई साथ सुलझ गई हर एक समस्या महाकाल ने जब पकड़ा हाथ..
शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है; जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
जिंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना कर्मों के कोई महान नहीं होता! जब तक न पड़े हथौड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं होता
हे महादेव मेरे कर्मो के मूल पर दर्शनों का व्याज लगा देना जो न चूका पाव उधर तो अपना सेवादार बना लेना।
सब दरवाजे बांध हो जाये तो भी एक दरवाज़ा कभी बांध नहीं होता वह दरवाज़ा है महादेव का।
Top Sawan Ki Shayari in Hindi
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ भोले शंकर की पूजा करो ध्यान चरणों में इनके धरो
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की और हर किसी का प्यार मिले आपको ! जय भोले शिव शंकर बाबा की जय
जब मेरी नहीं चलती तो तेरी चलती है तेरी चलती है तो फिर किसी की नहीं चलती। जय श्री महाकाल।
तलाश न कर मुझे इस संसार में अगर तेरे दिल में नहीं हूँ तो में कही नहीं हूँ। हर हर महादेव।
हम महादेव के दीवाने है तान के सीना चलते है ये महादेव का जंगल है यहाँ शेर श्रीराम के पलते है हर हर महादेव जय श्रीराम.
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं ॐ नमः शिवाय – शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
हम तो एक ही रिश्ता जानते हैं! दिल वाला रिश्ता… और दिल में तो महाकाल मुस्कुरा रहा है, तोड़ सारे भ्रम दोष कृपा बरसा रहा है.
हे नाथ अपने दर का पत्थर ही बना दे मुझको तेरे चरण परूँ और तर जाऊँ इसी जन्म में तेरा दर्शन पाऊँ और मर जाऊँ।
एक वक़्त ऐसा भी आएं वक़्त का पल यूँ थम जाएँ तुम बैठे रहो मेरे सामने बाबा और मेरी पूरी ज़िन्दगी गुज़र जाएँ।
शिव ही दीपक, शिव ही बाती, शिव जो नही, तो सब कुछ माटी। नीलकंठ महादेव की जय, ॐ नमः शिवाय.
पहचान बताना हमारी आदत नही लोग चेहरा देख के ही बोल देते है ये तो महाकाल के भक्त है जय महाकाल
तू राजा की राजदुलॉरी, मैं सिर्फ़ लंगोटे आला सु, भंग रगड़ क पिया करूँ मैं, ख़ाली सोटे आला सु, #महाकाल
सुकून के लिए तेरा एहसास काफी है लेकिन शांति तुमसे मिलना बाकि है जय श्री महाकाल।।
तुम बनो मेरी कश्ती में हूँ गंगा का किनारा में भोले का भक्त हूँ तुम मेरी रुद्राक्ष की माला।
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं, दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं, जो भी आता भोले के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं
धराशायी हो जाता है उसके आगे चाहे कितना ही बड़ा महारथी हो उसे क्या हराएगा इस जहां में कोई महाकाल जिसका खुद सारथी हो
संसार का हर कण शिवमय हों सभी जगह शक्ति का अवतार जागे धरती, समुद्र और आसमा से फिर भोलेनाथ की जय जयकार उठे.
मस्तानी मिजाज वाली हूँ, अपना अंदाज औरों से अलग रखती हूँ लोग मंदिर मस्जिदों में जाते है, लेकिन मैं अपने दिल में Mahakaal को रखती हूँ Jay Mahakal
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान. मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता तो मै खुद हार जाता. जय_महाकाल..
कट जायेंगे संकट इनकी शरण में बैठकर तो देखो एक बार भोलेनाथ के चरण में। जय श्री महाकाल।
मेरे बाबा ने मुझे बड़े प्यार से पाला है मेरी हर अनहोनी को मेरे महाकाल ने टाला है।
उसने ही जगत बनाया हैं, कण कण में वो ही समाया हैं, दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सिर पर जब शिव का साया हैं।.
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती है रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है लेता है जो भी दिल से, महादेव का नाम एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती है
काल भी तुम महाकाल भी तुम लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम शिव भी तुम और सत्य भी तुम जय श्री महाकाल !! सुप्रभात !! आप का दिन शुभ हो
कितना अजीब रिश्ता है अपना महादेव आप में सारा संसार बसा है और मुझ में सिर्फ आप।
में क्या बताऊँ वो कितने करीब है मेरे मेरा ख्याल भी उसको सुनाई देता है। जय श्री महाकाल।।
हिन्दुगिरी के बादशाह है हम तलवार हमारी रानी है दादागिरी तो करते ही है बाकी महाकाल की महरबानी है.
तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ, तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ। तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये, क्योंकि मेरे भोलेनाथ, मैं तेरा लाल हूँ।
वो जिसने आँख अता की है देखने के लिए उसी को छोड़ कर सब कुछ दिखाई देता है।
भगवन को याद करने की कोई उम्र नहीं होती क्युकी हमारे पास जीवित कोई प्रमाण पात्र नहीं है।
जिस दिन भक्ति की कीमत पता लग जाएगी उस दिन जीवन न्योछावर करना बेहतर समझोगे पर भक्ति नहीं छोड़ोगे।
हमारी Sawan Status in Hindi से सम्बंधित अन्य शायरी स्टेटस के लिए यहाँ क्लिक करे
Recent Comments