2 Line Sawan Shayari in Hindi 2021:- हेलो दोस्तों, हम आप के लिये लेकर आये है, एकदम नयी 2 लाइन सावन सोमवार शायरी ऐसे लोग हैं जो लोग मानसून के वसंत के अंत से ही इंतजार कर रहे होते हैं। और मानसून जब भी आता है खुशियाँ ले कर आता है और कुछ लोग तो गर्म जलवायु से पीड़ित होते हैं जैसे की किसान अपनी फसलों की बेहतरी के लिए सावन का ईंतजार करता है ।
भारत में सावन को मानसून का दूसरा नाम मानते है। और सावन का अर्थ:- गीत, कवियों और साहित्य के बोलों में किया जाता है। और सावन के शब्द पर आधारित बहुत सारी कविताएँ और गीत हैं। इंटरनेट पर 2 Line Sawan Shayari in Hindi 2021 हैं। ये छवियों को प्रकृति प्रेमियों द्वारा चुना गया और प्रदर्शित करने के लिए लाया गया है। जबकि अधिकतम सावन चित्र निःशुल्क हैं। आप इंटरनेट से 2 Line Sawan Shayari in Hindi २०२१ फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर पर शेयर कर सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों, परिवार या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ भेज सकते हैं जो प्रकृति प्रेमी भी है। sawan two line shayari के साथ सुंदर गीली छवियां और में बारिश पर उदास स्थिति के बारे में कविताएं।
वो भला क्यूँ कदर करते हमारे अश्को की सुना है सावन उनके शहर पर कुछ ज्यादा मेहरबान रहता है
सावन की बूंदों में झलकती है उसकी तस्वीर आज फिर भीग बैठे उसे पाने की चाहत में
जब चले जाएँगे हम लौट के सावन की तरह याद आयेंगे पहले प्यार के चुम्बन की तरह
वो तेरा शरमा के मुझसे यूँ लिपट जाना कसम से हर महीने में सावन सा अहसास देता है
अब के सावन में ये शरारत मेरे साथ हुई मेरा घर छोड़ के पुरे शहर में बरसात हुई
पतझड़ दिया था वक़्त ने सौगात में मुझे मैने वक़्त की जेब से ‘सावन’ चुरा लिया
मालूम है ये सावन अगले बरस भी आएगा पर तुम अभी आ जाओगे तो क्या बिगड़ जायेगा
लाख बरसे झूम के सावन मगर वो बात कहाँ जो ठंडक पङती है दिल में तेरे मुस्कुराने से
सावन की बरसात की तरह झरने दो ये तुम्हारा नाम मेरे सीने में, मेरी साँसों में रहने दो
Also Read
Read About Shiv Mahapuran
Top 10 Shiv Temples in India
2 Line Sawan Shayari in Hindi 2021
Happy Sawan Somvar Wishes 2021 in Hindi
Top Sawan Somvar Shayari in Hindi सावन सोमवार शायरी 2021
Best Sawan Somvar Status Collection in Hindi
Sawan Somvar WhatsApp Status in Hindi
Best Mahakal Quotes and Status in Hindi For Whatsapp Status
New Sawan Barish Shayari in Hindi
Table of Contents
जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने याद आते हैं तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं
खुद को इतना भी ना बचाया करो, बारिशे हुआ करे तो भीग जाया करो।
मुझे ऐसा ही ज़िन्दगी का एक पल चाहिए, प्यार से भरी बारिश और संग तू चाहिए।
कभी बेपनाह बरस पडी, कभी गुम सी है, यह बारिश भी कुछ – कुछ तुम सी है।
ये बारिश की बूंदे प्यार भरा संगीत है, हवा के साथ अठखेलियां करती हैं, खिड़कियां खोल कर इन्हें छूने का, इंतजार आज भी हथेलियां करती हैं।
बता किस कोने में सुखाऊँ तेरी यादें, बरसात बाहर भी है और भीतर भी है।
दीवारो पर बस एक नाम लिखा था मुहब्बत, बारिश की बूंदों ने उसे चूम चूम के मिटा दिया।
मै आज भी अपने मुकद्दर से शर्त लगाता हूँ, भरी बरसात में कागज की पतंग उड़ाता हूँ।
मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुझपे बरस जाऊं, तुझे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए।
बरसती बारिशों से बस इतना ही कहना है, के इस तरह का मौसम मेरे अंदर भी रहता है।
मेरी महफ़िल में नज़्म की इरशाद अभी बाकी है, कोई थोड़ा भीगा है, पूरी बरसात अभी बाकी है।
Best Sawan Shayari On Barsaat
मोहब्बत तो वो बारिश है, जिससे छूने की चाहत मैं, हथेलियां तो गीली हो जाती है, पर हाथ खाली ही रह जाते है।
पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा, की मे कितना प्यार करता हू तुम्हे, तो गिन लो बरसती हुई इन बूंदो को तुम।
ये मौसम भी कितना प्यारा है, करती ये हवाएं कुछ इशारा है, जरा समझो इनके जज्बातों को, ये कह रही हैं किसी ने दिल से पुकारा है।
कुछ तो चाहत होगी इन बूंदों की भी, वरना कौन छूता है… इस जमीं को उस आसमान से टूटकर।
फिर बारिश तो होनी थी, हवा को दुख सुनाए थे मैनें।
तनहाई का आलम, बड़ा ही सुहाना था… कुछ उनकी याद थी, बाकी बारिश का जमाना था।
थे धूप से परेशां, अब तकलीफ़ बारिश से शिकायतें बेशुमार हैं, आदमी की फितरत में
अब कौन से मौसम से कोई आश लगाये, बरसात में भी याद ना जब उन को हम आए।
मेरा शहर तो बारिशों का घर ठहरा, यहां की आँखे हो या दिल बहुत बरसती हैं।
रिम झिम रिम झिम बरस रही हैं, याद तुम्हारी कतरा-कतरा।
बारिश की बुंदो में झलकती हैं उसकी तस्वीर, आज फिर भीग बैठे उसे पाने की चाहत में।
Sawan Barsaat Shayari in 2 Lines
बारिश हो ही जाती हैं मेरे शहर में फराज, कभी बादलों से तो कभी आंखों से।
शायद कोई ख्वाहिश रोती रहती है, मेरे अन्दर बारिश होती रहती है
मुझे मालूम है तुमने बहुत बरसातें देखी हैं, मगर इन्ही आँखों से सावन हार जाता है।
उसने बना कर मेरे संग रेत का महल, ना जाने क्यूँ बारिशों को खबर कर दी।
तेरा बरसना बेशक अचानक था, जबकि मेरा भीगना कब से तय था।
जाने क्यू बारिश जब भी होती है, मेरे अंदर तेरी याद छुप छुप कर रोती है..!
बारिश की तरह तुझ पे बरसती रहे खुशियां, हर बूँद तेरे दिल से हर एक गम को मिटा दे।
फ़ासले ख़्वाइशों से ज़िन्दगी ने इतने कर डाले हैं, बारिश की बूंदे औऱ हमनें खिड़की से हाथ निकाले हैं।
सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में, ज्यादा भीगना मत.. अगर धूल गई सारी ग़लतफहमियां, तो फिर बहुत याद आएंगे हम।
वो तेरा शरमा के मुझसे यूँ लिपट जाना, कसम से हर महीने में सावन सा अहसास देता है।
बद-नसीबी का मैं कायल तो नहीं हूँ, लेकिन मैंने बरसात में जलते हुए घर देखे है।
सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है अगर हो इज्जाजत तो मांग लू तुम्हे…?
2 Line Sawan Shayari in Hindi
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना, मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी।
ज़रा ठहरो के बारिश है यह थम जाए तो फिर जाना, किसी का तुझ को छु लेना मुझे अच्छ नहीं लगता।
एक रोने से तू मिल जाए तो खुदा की कसम, इस धरती पे सावन की बरसात लगा दूं।
मत पूछ कितनी “मोहब्बत ” है मुझे उस से, बारिश की बूँद भी अगर उसे छु ले तो दिल में आग लग जाती है।
एक ख्वाब ने आँखे खोली हैं, क्या मोड़ आया है कहानी मे, वो भीग रही थी बारिश में और आग लगी है पानी में।
रहने दो अब के तुम भी मुझे पढ ना सकोगे, बरसात में कागज की तरह भीग गया हूं मैं।
कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते, अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है।
जब तेज़ हवायें चलती है तो जान हमारी जाती है, मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है।
मासूम मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है, कागज़ की कश्ती और बारिश का ज़माना है।
हमारी Sawan Status in Hindi से सम्बंधित अन्य शायरी स्टेटस के लिए यहाँ क्लिक करे
Best Sawan Somvar Status Collection in Hindi
Best Mahakal Quotes And Status in hindi For Whatsapp Status
Recent Comments