Success Status In Hindi 2021 – इस ब्लॉग में आपको कुछ प्रेरक और सकारात्मक उद्धरण उत्कृष्ट और भरपूर मिलेंगे। एक सफल इंसान बनने के लिए आपको अपनी मुश्किलों से लड़ना होगा। अपनी तुलना किसी से न करें क्योंकि हम सभी अद्वितीय हैं। हम सभी में अलग-अलग गुण होते हैं और हम सभी में अलग-अलग प्रतिभाएं होती हैं। आपके शौक दूसरों से अलग हैं क्योंकि आप दूसरों से अलग हैं। और किसी से अलग होने की कोई कमी नहीं है, वो पहचान आपकी है। एक अलग पहचान जिसके लिए आपको जीवन मिला। नीयत मजबूत रखने वालों को सफलता मिलती है।
आज नहीं तो और, कभी करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बस रुकना मत आएगा तुम्हारा दौर कभी
सबने कहा impossible हैं यार, और impossible ने कहा I am possible यार।
सोचने से कुछ नहीं होगा भाई, अभी स्टार्ट करो Do it Now
लोग सिर्फ हमारी success को देखते है, लेकिन उनके पीछे की कई रातों की मेहनत उन्हे दिखाई नहीं देती है
Life में एक Goal बनाओ और, goal को हासिल करने में अपना पूरा effort दे दो
हर success आदमी को रातों रात सक्सेस मिलती है, लेकिन उस रात के पीछे अनगिनत रातों की मेहनत किसी को नही दिखती
करने का तो बहुत सोचते है लेकिन, कुछ कर नही पाते so Do it Now
एक दिन में किसी को सक्सेस नही मिलती है, लेकिन मेहनत करोगे तो एक न एक दिन जरूर मिलती है
सफल होने के लिए, हमें पहले विश्वास करना चाहिए कि हम कर सकते हैं।
हतोत्साह और असफलता सफलता के लिए पक्के दो कदम हैं।
सफलता के लिए आपकी सफलता की इच्छा आपके असफलता के डर से अधिक होनी चाहिए।
चुप्पी में कड़ी मेहनत करें, और सफलता को शोर करने दें।
हर सफल आदमी के पीछे एक हैरान महिला होती है।
मैं असफल नहीं हुआ, मेरी सफलता कुछ समय के लिए टाल दी गई है
जब आपको लगता है कि आपके जीवन में कुछ नहीं बचा है,
तो बस तब तक मेहनत करते रहिए जब तक आप मर नहीं जाते
अपने दुश्मनों को सबसे बड़ी थप्पड़ अपनी सफलता है
मेरे दुश्मन मेरी सफलता को देखने के लिए लंबा जीवन जी सकते हैं।
जब मन सफलता के बारे में सोचता है,
तो बाहरी दुनिया इन विचारों को प्रतिबिंबित करती है।
सफलता के लिए आपकी इच्छा सफल होने के लिए, आपकी असफलता के डर से अधिक होना चाहिए
अरे तुम झांक कर देखो तो सही अपने अंदर,
अपनी किस्मत बदलने का दम रखते हो तुम।
डर इंसान को कमजोर बना देता है,
और मेहनत इंसान को सफल बना देती है।
जीत बस वही सकता है,
जिसकी कोशिशें तो हार गई हो पर वो कोशिश करने से नहीं हारा हो।
हारने से उन्हीं को डर लगता है, जिनमें आगे बढ़ने का जूनून नहीं होता।
मोहल्ले की आवाज सुनोगे तो रोते रह जाओगे,
अपने अंदर की आवाज सुनो एक दिन चाँद तक पहुँच जाओगे।
कमजोरियां तो दिमाग की पैदाइश है,
वरना जितने का जुनून हो तो आदमी एक न एक दिन जीत जाता है।
हालातों ने बदलना सिखाया और समय ने चलना सिखाया।
हम गिरेंगे कई बार, फेल होंगे,
लेकिन हमें हार नहीं मानना और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही है।
हार को भी सहना सीखो,
क्योंकि जीत हर रास्ते में लिखी नहीं जाती।
किसी से दिल लगाकर प्यार करने से अच्छा है, दिमाग लगाकर अपने सपनो को पूरा करना।
वक़्त मेरा हो ना हो पर मैं अपना वक़्त ला कर रहूँगा।
अच्छे लोग मतलबी या घमंडी नहीं होते,
बस वो वहां रहना पसंद नहीं करते, जहाँ उनकी इज्जत और क़द्र ना हो।
जिस इंसान को अकेले में रो कर चुप होना और अपना दर्द छुपाना आता है,
वो इंसान आज की दुनिया में सबसे ताकतवर है।
सफलता हासिल करने के लिए हमारे सामने कोई सार्थक लक्ष्य होना जरूरी है
असफलता से विजय पानी पड़ती है सफलता के लिए
उड़ना सीखना है तो पहले खड़ा होना और चलना दौड़ना आना जरूरी होता है
सफल लोग अपनी कमियों को पहचानते हैं मगर अपनी शक्तियों को बढ़ाते हैं
जो रास्ता जितना आसान होता है बाद में वही मुश्किल साबित होता है
कुछ लोग काम को अंजाम तक पहुंचा देते हैं और कुछ लोग अचरज करते रहते हैं
जिंदगी में भले ही लंबे कदम बढ़ाना मुश्किल है पर छोटे छोटे कदम बढ़ाना आसान है
जितनी कड़ी मेहनत कारोगे खुद को उतना ही बेहतर महसूस करोगे
कोशिश करना कभी मत छोड़ो, क्या पता अगली कोशिश में सफलता हो
जो व्यक्ति जैसा सोचता है, उसकी तकदीर वैसे ही तय होती है
उन लोगों के सामने खुश रहो जो तुम्हें पसंद नही करते ,
तुम्हारी खुशी जीते जी मार देती है ।
इंसान घर बदलता है , रिश्ते बदलता है , दोस्त बदलता है ,
फिर भी परेशान क्यो रहता हैं ? क्योकि वो खुद को नही बदलता ।
किस किस तरह से छुपाऊँ तुम्हें मैं, मेरी मुस्कान में भी नज़र आने लगे हो तुम
जिस – जिस पर ये जग हँसा है, उसी ने इतिहास रचा है ।
जिनके इरादे नेक होते है, उनके दोस्त अनेक होते हैं
बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं, अच्छे होते तो दुनिया जीने नही देती
दुश्मनों को हराओ या ना हराओ ,
लेकिन उनके सामने जरूर मुस्कुराओ
कभी किसी को छोटा न समझिए , हजारों के कपड़े शोरूम, में लटकते रह गए और छोटा सा मास्क करोड़ों का व्यापार कर गया
ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये भी है, कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते
कभी भी कामयाबी को दिमाग़ में और नाकामयाबी ” को दिल में जगह न देना, क्योंकि कामयाबी दिमाग़ में घमंड और नाकामयाबी दिल में मायूसी पैदा करती है
जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है,
तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है।
जब तक जीवन है तब तक सीखते रहो,
क्योंकि अनुभव ही सर्वश्रेष्ट शिक्षक है|
कामयाब लोगों के चेहरों पर दो चीजें होती है,
एक साइलेंस और दूसरा स्माइल।
मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिए,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।
सब कुछ ईज़ी है जब आप बिजी होते हो ,
और कुछ भी ईज़ी नहीं होता जब आप लेज़ी होते हो।
जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करते है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी|
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं, हम वों सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है।
नीचे गिरना एक्सीडेंट होता है,
लेकिन गिरे ही रहना यह आप की चॉइस होती है।
अगर आपको कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हटकर चलिए,
भीड़ साहस तो देती है लेकिन आपकी पहचान छीन लेती है।
अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,
अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।
कामयाबी का सबसे बड़ा मंत्र है
हर दिन सुबह जल्दी उठना और
खुद से कहना आज मेने वो सब
करूँगा जो करना चाहता हूँ।
फोकस ऐसा रखो की आपकी, और आपके सपनो के बिच, कोई ना आ सके।
लेना लेकिन अपने सपनो के साथ, कभी समझौता मत करना।
याद रखना जिस भी लक्ष्य को अपना, लगातार अपने दिमाग में रखते है, उसे आप ज़रूर पा लेते हैं।
अमीर इतने बन जाओ की कोई भी कीमती, चीज़ जब चाहो खरीद सको और कीमती, इतने बन जाओ की कोई भी अमीर व्यक्ति, आपको खरीद न सके।
सिर्फ वक़्त के भरोसे मत बैठे रहना, किस्मत वालो के हाथ खली रह सकते है मेहनत करने वालो के नहीं।
आज कुछ नहीं हूँ तो लोग Hello, करने में भी कंजूसी करते है एक, दिन इतना बड़ा बन जाऊंगा की, आवाज़ सुनने को तरसेंगे।
ख़राब हालातों में मेरी हिम्मत मत, नापना क्योकि उस वक़्त में और, ज्यादा मज़बूत होता हूँ।
जो लोग ठोकर देते हैं मुझे गरीब समझकर, याद रखना ऐसा वक़्त लाऊंगा की Appointment, लेकर भी मुझसे मिलने की औकात नहीं होगी तुम्हारी।
अपनी ज़िन्दगी को ऐसे level पर, लेके जाओ, जिस लेवल पे जाना, लोगो का सपना हो।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी Success Status In Hindi पसंद आये है आप अपने विचार कमेंट कर के हमे Motivate कर सकते है
हनुमान चालीसा लिरिक्स | Hanuman Chalisa Lyrics राम राम दोस्तों, आज हम आपके लिए एक…
Love Status in Hindi for Whatsapp - आजकल हर किसी को चाहिए क्योंकि हर कोई…
Relationship Quotes And Shayari in Hindi - रिलेशनशिप कोट्स हिंदी में रिश्ते को मजबूत करने…
Cool Attitude Status in Hindi for Boys - इस पोस्ट में आपको बहुत ही शानदार…
Yaari Dosti Status in Hindi 2021 - इस पोस्ट में हमने आपके लिए Whatsapp और…
Top Sad Status in Hindi for Whatsapp 2021 - इस पोस्ट में आपको सैड कोट्स…