Love Shayari

Love Shayari For Girlfriend Boyfriend In Hindi 2021

Love Shayari For Girlfriend in Hindi 2021:- Hello Dosto Hum आप के लिए Love Shayari For Girlfriend In Hindi 2021 लाये है| गर्लफ्रेंड के साथ टाइम स्पेंड कर ना बहुत अच्छा लगता है| जब गर्लफ्रेंड के साथ थोड़ी अनबन हो जाती है तो उसे मनाने के लिए हम Shayari सुना सकते है  Ish के कारण में आप सब के लिए Love Shayari in Hindi लाया हु| जिससे आप आपने #Whatsapp #Facebook #Twitter #Pinterest etc पर आप Status लगा सकते है|

Best Hindi Love Shayari For Girlfriend and Boyfriend 2021

लव दुनिया में एक ऐसा शब्द है जिसके सुनते ही चेहरे पर एक हलकी सी मुस्कराहट आ जाती है | प्यार दुनिया में किसी न किसी को हो जाता है | और ये सबके साथ होता जैसे माँ बेटे से प्यार करती है | पिता जी सारे परिवार को प्यार करते है | किसी लड़के को किसी भी लड़की से लव हो जाता है | प्यार के कारण ही हम एक दूसरे से जुड़े रहते है | इसलिए हम आपके लिए Love, Shayari, लेकर आये है जो आपको बहुत पसंद आएगी | ये Love, Hindi, Shayari, आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को शेयर कर सकते है | प्यार एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है और हर कोई इसको महसूस करना चाहता है | क्या आपको भी किसी से प्यार हुआ है अगर हाँ तोह ये लव शायरी अपने पार्टनर के साथ जरूर शेयर करे |

ये कैसा #Rista था तेरा और मेरा,
Tu मुझे अपना न सका, और मैं Tujhe भुला न सकी।।
Kuch ख़त आज फिर डाक #Ghar से लौट आये,
डाकिया बोला जज़्बातों का #koi पता नही होता।।
उम्रकैद की तरह होते है कुछ #Rishte,
जहाँ #Jamanat देकर भी रिहाई नही मिलती।।
#Waqt जब भी शिकार करता है,
हर दिशा से #waar करता है।।
#Dil❤️ की जिद है की Tumse शिकायत ना करे
#warna तुमसे तो वो गिले हैं की बस Kya कहें….
#Tumhe लगता है
हर बात को Majak
समझती हूँ मैं …..
जिसकी Jindagi ही
मज़ाक हो वो
नामुराद Hashti हूँ मैं ……
#Dil❤️ पर मत लीजियेगा मेरी बात
पर दिल से उतर गए हैं Aap …..
Ye किस मोड़ पर, तुम्हे बिछड़ने की सूझी,
मुद्दतों बाद तो संवरने लगे थे Hum…….😢😢

Kuch फासले तुम भी तो मिटाओ,
Hum तुम तक आएं भी तो Kaha तक आएं।।
Kuch खामोश कुछ गुमशुदा से हैं हम
आज तेरे बिन Khud से जुदा-जुदा से हैं हम …..
आफ़तें 1000 सुकूँ चुनिंदा है
मज़बूरी कहें या शौख
हम अभी तक Jinda हैं …..
Tere साथ का मतलब जो भी हो
तेरे बाद का मतलब Kuch भी नहीं…
#Ek मीठा सा #Ehsaas हुआ है अभी-अभी,
ऐसा लगा किसी ने #Yaad किया है अभी-अभी॥
हजारों अश्क़ थे #Meri आँखों की हिरासत मैं
तेरी #Yaad आयी और इन्हे जमानत #Mil गयी …..
#Jhuko उतना ही जितना सही हो,
बेवजह #Jhukna दुसरे के एहम को केवल बढ़ावा देता है।।
#Badla बदला है मिजाज क्या बात हो गयी
शिकायत हमसे है या किसी और से #Mulakat हो गयी …..

#Chalo, कर लेंगे किनारा ग़म से,
बताओ, किसको #Pyaar है हम से।।
#Jab बातें बड़ी और रिश्ता खोखला #Nazar आए,
तो क्यों ना, #Mulakat को खामोशियों से भरा जाए।।
#Meri रूह की तलब हो तुम
कैसे कहें #Alag हो तुम …..
#Haal पूछा तो रो पड़ा फ़ौरन
#Dil की हाजिर जवाबी क्या कहिये …..
#Ruh भी लेती है अब सिसकियाँ मेरी
यूँ बांध के मारा है #Ishq ने तेरे …..
#Kaise हमदर्द हो तुम
कैसी ये मसीहाई है
#Dil पर नश्तर भी लगाते हो
तो मरहम की तरह …….
#Apni शामों मैं हिस्सा
फिर किसी को ना दिया
#Ishq तेरे बिना भी मैंने
तुझसे ही किया ……

जिसे #Ishq की हवा लगी
ना फिर उसे #Dawa लगी
ना फिर उसे #Duwa लगी …..
#Alfazo मैं क्या बयां करें
अपनी #Mohobat के अफ़साने
हममैं तो तुम ही हो
तुम्हारे #Dil❤️ की खुदा जाने …..
सुनो साहेब !!
ये जो #Ishq है ना
#Jaan ले लेता है फिर भी
मौत नहीं आती …..
एक हम….
एक Hamari बेहिसाब चाहत
एक तुम….
एक Tumhara हमे बेहिसाब
नजरअंदाज करना ……
इस #Mohobat की किताब के, बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे #Abaad हुए, कुछ हम जैसे #Barbaad हुए।।
#Ab हम फिर ना मिलेंगे ढूंढते रहना
तेरे #Dard का अब ये #Asar आखिरी है ……
#Bewajah बिछड़ तो गए हो
बस Itna बता दो
सुकूं मिला कि नहीं ……
#Samundar अपनी बेबसी किसी से कह नहीं सकता
#Hazaro मील फैला है फिर भी बह नहीं सकता …..
#Pareshaan तो तुम्हारी तरह हम भी bahut हैं,
#Lekin मुस्कुरा के जीने में जाता क्या है।।
#Mat कर हिसाब तू मेरे #Pyaar का
कहीं बाद मैं तू #Khud ही कही
कर्जदार ना निकले …..

Na कोई एहसास हैं ना कोई #Jazbat,
बस एक #Dil❤️ है और कुछ अनकहे #Alfaz।।
गुज़रा हुआ #Waqt, और ठहरि हुई तेरी यादें,
मुझे अब तक याद है तेरा #Barbaad करके चले जाना।।
#Bada अजीब जहर है तेरी #Yadon मे,
लगता है #Saari उम्र गुजर जायेगी मुझे मरते मरते।।
#Dil❤️ से निकाल सको तो माने Hum
छोड़ कर जाना #Koi कमाल तो नहीं …..
#Bhulna तो नामुमकिन है तुम्हे साहेब
लेकिन #Kosis रहेगी अब याद ना करे …..
आँखें भिगोने लगी हैं #Teri अब बातें
काश!! #Tum अजनबी होते तो अच्छा होता …..
#Agar फितरत हमारी सहने की नही होती,
तो #Himmat तुम्हारी कुछ कहने की नही होती।।
#Meri तमन्ना न थी, तेरे बगैर रहने की #Lekin,
मजबूर को, मजबूर की, मजबूरीयां, मजबूर कर #Deti है।।
अंदाजा मेरी #Mohobat का सब लगा लेते हैं
जब #Naam तेरा सुनकर मेरे लब मुस्कुरा देते हैं
#wo वक़्त गुज़र गया जब मुझे #teri आरज़ू थी,
अब तू #Khuda भी बन जाये तो मैं सजदा ना करूँ।।
#Aarzo थी तुम्हारी तलब बनने की
मलाल ये की #Tumhari लत लग गयी ……
#Bheed मैं भी आसानी से मिल जायेंगे तुम्हें
खोया खोया सा रहना #Nishani है मेरी ……

#Suno !!!
ये जो तुम लफ्जो से
बार बार चोट देते हो ना
#Dard वहीँ होता है
जहाँ Tum रहते हो …..
#Jeevan भर साथ निभाए जो, ऐसा तो कोई इन्सान नहीं,
मैन जिया कैसे जीवन तू भी तो #Khuda अन्जान नही।।
#Juda होकर भी जुदाई नहीं होती
#Ishq वो उम्रकैद है
जिसमे रिहाई नहीं होती …….
Kabhi कभी हाथ छुड़ाने की Jarurat नही होती,
कुछ Log साथ रह कर भी बिछड़ जाते है।।
Jab आप किसी को भुलाना चाहते हो,
तो #Duniya की हर चीज़ उसकी #Yaad दिलाती है।।
#Na ख्वाइश ना जुस्तजू बस आइना है रूबरू
तेरे #Waste मैं कुछ नहीं मेरे वास्ते Bas तू ही तू …..
#Beshaq तुम्हारे बिना ज़िन्दगी काट सकते है,
लेकिन #Tumhare बिना जी नही सकते “Rajkumar”।।
#Kyo बहाने करते हो हमसे रूठ #Jaane के,
साफ-साफ कह देते #Dil❤️ मे जगह नही है #Humare लिए।।
#Ab ख़ुशी अगर मिल भी Gyi तो रखेंगे कहाँ हम
आँखों मैं हसरतें हैं #Dil मैं किसी का गम …..
ना #Jakhm भरे, ना शराब सहारा हुई,
NA वो वापस लौटे, ना #Mohobat दोबारा हुई ।।
एक #Waqt के बाद
#Rishte खाली होते जाते हैं
और मन भरता #Jata है

हमारी अन्य लव से सम्बंधित शायरी स्टेटस के लिए यहाँ क्लिक करे

Latest Love and Dosti Attitude Status Collection in Hindi

Best Romantic Love Shayari in Hindi

Best Romantic Shayari Status in Hindi

रूठी प्रेमिका को Manane Ki Shayari in Hindi

Keep Smile

Recent Posts

Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi

हनुमान चालीसा लिरिक्स | Hanuman Chalisa Lyrics राम राम दोस्तों, आज हम आपके लिए एक…

7 days ago

Love Status in Hindi for Whatsapp

Love Status in Hindi for Whatsapp - आजकल हर किसी को चाहिए क्योंकि हर कोई…

3 years ago

Relationship Quotes And Shayari in Hindi

Relationship Quotes And Shayari in Hindi - रिलेशनशिप कोट्स हिंदी में रिश्ते को मजबूत करने…

3 years ago

Cool Attitude Status in Hindi for Boys

Cool Attitude Status in Hindi for Boys - इस पोस्ट में आपको बहुत ही शानदार…

3 years ago

Yaari Dosti Status in Hindi 2021

Yaari Dosti Status in Hindi 2021 - इस पोस्ट में हमने आपके लिए Whatsapp और…

3 years ago

Success Status in Hindi 2021

Success Status In Hindi 2021 - इस ब्लॉग में आपको कुछ प्रेरक और सकारात्मक उद्धरण…

3 years ago