Dard Bhari shayari

Breakup Shayari for Girlfriend 2021

Breakup Shayari for Girlfriend 2021 – गर्लफ्रेंड के लिए ब्रेकअप शायरी अभी आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि दोस्तों ने आपका भी दिल दुखाया होगा। दोस्तों आज के समय में ज्यादा ब्रेकअप कुछ गलत समझ की वजह से होता है। हमारा कुछ झगड़ा होता है और हम उसके बाद टूट जाते हैं। दोस्तों सोच यह है कि हमारे अंदर बहुत अहंकार है और इस अहंकार के कारण हम अपनी समस्या का समाधान नहीं कर पाते हैं। दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको नीचे गर्लफ्रेंड के लिए सभी बेस्ट ब्रेकअप शायरी पसंद आएगी। खास बात यह है कि इस लेख में आपको गर्लफ्रेंड के लिए ब्रेकअप शायरी की ढेर सारी फुल एचडी इमेज हिंदी में भी मिलेंगी।

Breakup Shayari for Girlfriend in Hindi

सब मालूम था सब खबर थी,
फिर भी सब बिन कहे सह गए,
तेरे प्यार में इस कदर पड़े कि,
तैरना आता था फिर भी इश्क़ की दरिया में बह गए।
कभी कभी ज़िन्दगी से एक शिकायत सी हो जाती है,
जब किसी से बेइंतहा मोहब्बत हो और वो किसी और की हो जाती है।
पल पल मुश्किल से कट रहा है,
अब तेरी कमी खल रही है,
बाहर से शांत हूँ मगर,
जुदाई की आग अंदर जल रही है।
तुझे भुलाना अब मेरे बस में नहीं चाहो तो कोई और सजा दे दो,
अगर फिर भी नहीं मानता हो तुम्हारा दिल,
तो मुझे मरने की दुआ दे दो।
तेरी यादों में जो गुजरे हैं उस पल का मैं हिसाब क्या लिखूं,
तुम सब जानकर भी पूछते हो क्या है ये,
अब तू ही बता इस सवाल का मैं जवाब क्या लिखूं।
टूट कर बिखरा था मैं,
रूठकर चली गयी थी वो,
कई सालों का रिश्ता,
पलभर में तोड़ गयी थी वो।
मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से,
अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा..!!
मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है,
मैं जिन्दाहूँ मगर मेरा मर जाना बनता है..!!
वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है,
कभी हमको भी इन में शामिल करना..!!
मोहब्बत सूरत से नही होती मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी अच्छी लगने लगती जिनकी कद्र दिल में होती है..!!

Best Shayari for Breakup

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही..!!
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे..!!
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है..!!
यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी बहते आंसुओं की वजह है..!!
जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार..!!
जब वो लड़की मुझे पहली बार देख कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ गये थे ये लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी..!!
हज़ारों महफ़िल है लाखों मेले है
पर जहा तुम नहीं वह हम अकेले हैं
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है
चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं
पर मैं तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था

Sad Breakup Status in Hindi

तुम्हारा मैसेज आये न आये
तुम्हारा ख्याल ज़रूर आता है
सूखे पत्तों की तरह
बिखरी हुई तक़दीर है मेरी
किसी ने समेटा भी तो
जलाने के लिए
काश तुम समझ सकते
चुप रहने वालों को भी दर्द होता है
तेरी खुशियों के बीच अब हम नहीं आएंगे
तुझे बिना बताये तेरी दुनिया से दूर चले जायेंगे
कोई इल्जाम रह गया हो तो वो भी दे दो
पहले भी हम बुरे थे अब थोड़े और सही
अजीब मुकाम पर ठहरा है
जिंदगी का काफिला
सुकून ढूंढ़ने निकले थे
नींद भी गवा बैठे
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर
उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं
बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ
मुझे तो टूटने की आदत है
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में

Girlfriend Breakup Shayari

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है
हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है
हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही ,
बस कोई था,
जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था !!
समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे.
यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है
रोना है, तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है!!
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है.
बातें तो हम भी उनसे बहुत करना चाहते है,
पर ना जाने क्यूँ वो हमसे मुँह छुपाये बैठे है।
मुझको छोडने की वजह तो बता जाते..
तुम हमसे बेजार थे या हम जैसे हजार थे।
मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,
इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तूम समझ नही पाये ।।
मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों।
कुछ नहीं हुवा है बस, भरोसा कर के धोखा खाया है।
उड़ जायेंगे तस्वीरों से, रंगो की तरह हम
वक़्त की टहनी पर हैं, परिंदो की तरह हम ।।

Shayari in Hindi for Girlfriend

अरे पगली किराए का घर समझकर ही मेरे दिल मेँ बस जाओ
मैँ समझूँगा कि मेरे दिल का मकान मालिक रहने आया है।
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही ,
बस कोई था,
जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था !!
समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे.
यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है
रोना है, तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है!!
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है.
बातें तो हम भी उनसे बहुत करना चाहते है,
पर ना जाने क्यूँ वो हमसे मुँह छुपाये बैठे है।
मुझको छोडने की वजह तो बता जाते..
तुम हमसे बेजार थे या हम जैसे हजार थे।
मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,
इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तूम समझ नही पाये ।।
मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों।
कुछ नहीं हुवा है बस, भरोसा कर के धोखा खाया है।
उड़ जायेंगे तस्वीरों से, रंगो की तरह हम
वक़्त की टहनी पर हैं, परिंदो की तरह हम ।।
अरे पगली किराए का घर समझकर ही मेरे दिल मेँ बस जाओ
मैँ समझूँगा कि मेरे दिल का मकान मालिक रहने आया है।
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।
रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने
का इंतेज़ार होता है?

Breakup GF Shayari in Hindi

अपनी तो मोहब्बत की यही कहानी है,
टूटी हुई कश्ती ठहरा हुआ पानी है,
एक फूल किताबोँ मेँ दम तोड़ चुका है,
मगर याद नहीँ आता ये किसकी निशानी है.
वो छोड़ के गए हमें;
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी;
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं;
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी
मुझे उससे कोई शिकायत ही नहीं,
शायद हमारी किसमत में चाहत ही नहीं,
मेरी तकदीर को लिखकर खुदा भी मुकर गया,
पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट ही नही..
जिंदगी सुन्दर हैं पर जीना नही आता,
हर चीज मे नशा हैं, पर पीना नही आता।
सब मेरे बगैर जी सकते हैं,
बस मुझे ही किसी के बीन। 
हर मुलाकात पर वक्त का तकाज़ा हुआ !
हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ !
सुनी थी सिर्फ हमने गज़लों मे जुदाई की बातें !
अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ !!
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो इसे “मौत” मत समझना !
अक्सर होता है मेरे साथ,हमेसा तेरी याद आने के बाद !!
दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना !
अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना !
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं !
फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना !!
ना मुस्कुराने को जी चाहता है !
ना आंसू बहाने को जी चाहता है !
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में !
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है !!
तेरी नियत नहीं थी साथ चलने की,
वरना साथ निभाने वाले,
रास्ता देखा नहीं करते !!
मुझे पत्थर दिल बनाने में,
उसका बहुत बड़ा हाथ है,
जिसे मैं फूल दिया करता था !!
आखिर कह ही डाला उसने एक दिन इस कदर टूटे हो बिखर क्यों नहीं जाते
कब तक जियोगे ये दर्द भरी ज़िन्दगी किसी रात ख़ामोशी से मर क्यों नहीं जाते
सोचते तो हैं तेरे बिना उम्र गुजारने की,
पर गुज़र एक लम्हा भी नहीं रहा !!
वैसे तो जाने का कोई इरादा ना था,
पर रुकता ही क्यूँ जब तू ही हमारा ना था !!
जब तेरी👰 याद आती है दिल में गरमों की बिजली सी कोंध जाती है
में टूट कर भी खामोश रहता हूँ मेरे दिल💖 की खनक दूर तक जाती है।
शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को,
कोशिशें की बहुत,
मगर भूला ना पाये तेरे एक नाम को !!
बड़े शौक से बनाया मेरे दिल मे अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो ठिकाना ही बदल लिया !!
यूँ ही किसी की याद में रोना😭 फ़िज़ूल है, इतने अनमोल आंसु😭 खोना फ़िजूल है
रोना है, तो उनके लिए जो हमपे👰 निसार है। उनके लिए क्या रोना जिनके आशिक हजार है

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को Breakup Shayari for Girlfriend 2021 पसंद आएगी। अगर आपको सभी शायरी अच्छी लगी हो तो अपने दिल को छू लें, फिर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके भी बताएं। दोस्तों, हम यह भी उम्मीद करते हैं कि गर्लफ्रेंड इमेज के लिए ब्रेकअप शायरी पढ़कर आपकी गर्लफ्रेंड आपके पास लौट आए। और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपका ब्रेकअप कर लेगी तो उसे अपनी गलती का एहसास जरूर होगा। क्योंकि ज्यादातर कपल्स किसी न किसी गलतफहमी को ही तोड़ देते हैं। Breakup Shayari for Girlfriend हिंदी में पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आपको और शायरी चाहिए तो हमें कमेंट करके बताएं।

Keep Smile

Recent Posts

Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi

हनुमान चालीसा लिरिक्स | Hanuman Chalisa Lyrics राम राम दोस्तों, आज हम आपके लिए एक…

7 days ago

Love Status in Hindi for Whatsapp

Love Status in Hindi for Whatsapp - आजकल हर किसी को चाहिए क्योंकि हर कोई…

3 years ago

Relationship Quotes And Shayari in Hindi

Relationship Quotes And Shayari in Hindi - रिलेशनशिप कोट्स हिंदी में रिश्ते को मजबूत करने…

3 years ago

Cool Attitude Status in Hindi for Boys

Cool Attitude Status in Hindi for Boys - इस पोस्ट में आपको बहुत ही शानदार…

3 years ago

Yaari Dosti Status in Hindi 2021

Yaari Dosti Status in Hindi 2021 - इस पोस्ट में हमने आपके लिए Whatsapp और…

3 years ago

Success Status in Hindi 2021

Success Status In Hindi 2021 - इस ब्लॉग में आपको कुछ प्रेरक और सकारात्मक उद्धरण…

3 years ago