Sad Status

Best Alone Shayari in Hindi

Best Alone Shayari in Hindi – अलोन स्टेटस हिंदी में आपको इस पोस्ट में बहुत सारे व्यूज मिलेंगे। कोई हमें धोखा दे तो एक अकेलापन महसूस होता है, दुनिया में ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्होंने धोखा दिया है। दोस्तों अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि जब तक हम जिंदा हैं हमें सुख तो कभी दुख होगा। हम आपके लिए कुछ फीलिंग अलोन स्टेटस हिंदी में लेकर आए हैं।

हिंदी में अकेले स्टेटस साथ-साथ आपको कुछ एकाकी इमेज भी देखने को मिलेंगे। दोस्तों अगर आप अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो नीचे दिए गए फोटो में आपको जो अच्छा लगा उसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। हो सकता है कि जिसके लिए आपने अकेले दुख भरे स्टेटस शेयर किए हों, वह आपकी फोटो देखकर आपको समझ सके। हम आशा करते हैं कि आपको Alone Shayari in Hindi में पसंद आएगा, हम आपके अकेले स्टेटस को हिंदी में लाने के लिए और अधिक प्रयास करेंगे।

Alone Status in Hindi

जब सामने वाले को पता चल जाता है 
की आप उनसे बात किये बिना नहीं रह सकते तो
वो आपको और ज्यादा ignore करने लगता है।
उसके गलत होने पर भी मैंने उसे चाहा था,
खुद की नज़र में खुद को बार बार गिराया था।
इस जवानी से तो बचपन अच्छा था जब कुछ बुरा लगता था वहीँ रो देते थे,
आज दिल टूटने पे भी रोने के लिए जगह ढूंढ़नी पड़ती है…
तुमसे बिछड़ कर बस इतना ही जाना मैंने,
तुम ही थी दिल-ओ-दिमाग में, किसी और को नहीं पहचाना मैंने।
जब किसी को आपके रोने तक से फर्क ना पड़े,
तो समझ जाना वो रिश्ता मजबूरी में निभा रहा है।
दूरियां तो बहुत है बीच हमारे,
पर तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे।
खुद के करीब रहोंगे
तो ज्यादा खुश रहोंगे
मोहब्बत जिसकी सच्ची होती है
वो अक्सर अकेले रह जाते है।
एक तरफा ही सही मगर प्यार तो प्यार है,
उन्हें हो या ना हो लेकिन हमें बेशुमार है!
उसके लिए भी क्या रोया जाये
जो किसी और के साथ हस रहा हो !

Best Alone Status In Hindi

कुछ लोग ऐसे भी कह कर टाल देते है
आपकी मोहब्बत की हम सिर्फ अच्छे दोस्त है और कुछ नहीं.
आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलते हो मेरे साथ,
उसने भी हंसके कहा और कौन है तेरे साथ!
बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में,
इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं!
आज परछाही से पूछ ही लिया हमने क्यों चलते हो मेरे साथ,
उसने ने भी हंसकर कहा और कोन है तेरे साथ!
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया!
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं!
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं!
पास आकर सब दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं!
जयादा लगाव ना रख मुझ से, मेरे दुश्मन कहते है,
मेरी उम्र छोटी है डर मौत का नहीं तेरे अकेलेपन का है!
जिन्हें पता होता हैं कि अकेलापन क्या होता हैं,
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं!

Latest Alone Quotes In Hindi

रातें भयानक हो गयीं हैं या मेरे अंदर का अकेलापन.
क्योंकि कई बार तो मैं अपनी साँसों की आवाज से घबरा जाता हूँ !
तनहा इस रात में कोई याद आ रहा है,
आँखों में आंसुओं का पैगाम ला रहा है !
कुछ लोगों ने कमजोर कहकर मेरा मजाक उड़ाया है.
पर ख़ामोशी कितनी खतरनाक होती है ये नहीं पता उनको !
इतना दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूँ,
ऐ ज़िन्दगी देख तुझे कैसे हरा रहा हूँ।
जब भी आंखें बंद होती है,
कसम से तू ही मेरी रूह के करीब होता है।
रूठना भी छोड़ दिया है अब मैंने,
उम्मीद नहीं कोई मनाने भी आयेगा।
ये दिल आज भी उसके लिए ठहरा है,
जो शख्स मेरा नहीं फिर भी लगता मेरा है।
कभी किसी को इतना मत चाहो के
एक वक़्त ऐसा आये तुम उसे भूल ही ना पाओ ।
प्यार इतना अजीब है जब किसी की कमी ज्यादा खलती है,
तभी दिल में मौजूदगी उसकी और ज्यादा बढ़ती है!
एक बार अगर कोई दिल में समा जाता है,
तो कितना भी उसे निकालो वो नहीं जाता है !
कहने को तो यहाँ पर लाखों मेले हैं,
पर फिर भी इस भीड़ में हम एकदम अकेले हैं !

Top Lonely Status

जियूँगा इस अकेलेपन में यही मेरा अब ज़िन्दगी बन गया है.
प्यार नहीं होगा मुझे अब क्योंकि दिल मेरा पत्थर बन गया है !
उसने कहा था तुमसा कोई और दूसरा नहीं है,
तो फिर उसने मुझे अकेला क्यों छोड़ दिया !
मैं कुछ नहीं कर सकता अपने पीठ पीछे मैंने सुना है.
वो सही हैं मैं किसी धोकेबाज़ को भी धोका नहीं दे सकता!
माना कि मैं अमीर नहीं हूँ धन से,
पर फिर भी प्यार किया था उनसे मन से !
जिसके लिए मैने अपनी पूरी ज़िन्दगी ही बदल डाली,
उन्होंने तो अपनी एक आदत बदलने की कोशिश तक नहीं की.
कई बार जितना जरूरी हम खुद को किसी के लिए,
सोच लेते है उतने हम कभी जरूरी होते नहीं है.
जिस दिन इस दुनिया से अलविदा कहेंगे ना,
उस दिन सब कुछ अपने आप से ही ठीक हो जाएगा.
सच बात तो यह है दोस्तों,
बेकदर वही इंसान होता है,
जो हमेशा कदर करता है.
दर्द की भी फितरत होती है दोस्तों,
यह कमबख्त फ़िदा भी उनपर होता है जो इसे सहन करते है.
कई दफा ऐसा भी होता है,
दूसरों से ज्यादा नाराज़गी खुद से हो जाती है.
ज़िन्दगी अकेले ही गुजरती है,
तसल्ली तो दे देते है लोग.
पर पता नहीं साथ क्यों नहीं देते.

Feeling Alone Status

जो दर्द तेरी ख़ामोशी से मिल रहा है ना,
उतना दर्द तो शायद मेरी मौत होने पर भी न मिले.
उसकी मोहोब्बत ने मुझे कुछ इस तरह पकड़ा,
न तो खुद का बनाया और न ही किसी और का होने दिया.
उन्होंने भी हमें रोता देख कह दिया रोता तो हर कोई है,
इसका मतलब यह तो नहीं की हम सब के हो जाए.
रास्ते भी परेशान हो कर कहने लगे है घर क्यों नहीं जाते,
अब तू ही बता ज़िन्दगी किसकी पनाहो में तुझे गुज़ारे.
कभी कभी नाराज़गी दूसरों से ज्यादा खुद से होती है |
उस दिन चैन तो तुम्हारा भी उड़ेगा
जिस दिन हम तुम्हे लिखना छोड़ देंगे
उनको लगी खरोंच का पता पुरे शहर को है,
हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नहीं !!
प्यार करो तो सच्चा…….वरना ‘ALONE ‘ ही अच्छा !
वो मुजे नफ़रत करें या प्यार करें मैं तो एक दीवाना हूँ.
दर्द सिर का हो या दिल का,
दोनों बहुत बुरे होते है💔
ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे कान लगाकर नहीं ,
दिल लगाकर सुनो…
वो मुझे भूल ही गया होगा,
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता.
ज़रुरत है मुझे कुछ नए, नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब चाहने लगे हैं मुझे
हम तन्हाई में भी तुझसे बिछड़ जाने से डरते है
तुझे पाना आभी बाकी है और खोने से डरते है
मज़ा_तब है रिश्ते में जब तू भी #उतना ही डरे मुझे खोने से,
जितना मैं #डरता हूँ तुम्हे खोने से।
फिर से इस #तन्हा रात में इंतज़ार है उस #शख्स का,
जो #कहता था तुमसे बात न करूँ तो #सो नहीं पाता।
भूल सा गया हैं बो मुझे, 
समज नहीं आ रहा की 
'हम'आम हो गए उनके लिए 
या कोई #खास बन गया है
चाह कर भी #पूछ नहीं सकते हल उनका,
कही कह ना दे की ये #हक़ तुम्हे किसने दिया…..
बड़े #अजीब से इस दुनिया के मेले हैं।
यु तो दिखती भीड़ है लेकिन फ़िर भी सबअकेले है।

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट Alone Shayari in Hindi अच्छी लगी तो आप इसे शेयर करे और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट करें और हमें फालो कर ले ताकि आपको हमारी हर पोस्ट की खबर मिलती रहे।

Keep Smile

Recent Posts

Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi

हनुमान चालीसा लिरिक्स | Hanuman Chalisa Lyrics राम राम दोस्तों, आज हम आपके लिए एक…

7 days ago

Love Status in Hindi for Whatsapp

Love Status in Hindi for Whatsapp - आजकल हर किसी को चाहिए क्योंकि हर कोई…

3 years ago

Relationship Quotes And Shayari in Hindi

Relationship Quotes And Shayari in Hindi - रिलेशनशिप कोट्स हिंदी में रिश्ते को मजबूत करने…

3 years ago

Cool Attitude Status in Hindi for Boys

Cool Attitude Status in Hindi for Boys - इस पोस्ट में आपको बहुत ही शानदार…

3 years ago

Yaari Dosti Status in Hindi 2021

Yaari Dosti Status in Hindi 2021 - इस पोस्ट में हमने आपके लिए Whatsapp और…

3 years ago

Success Status in Hindi 2021

Success Status In Hindi 2021 - इस ब्लॉग में आपको कुछ प्रेरक और सकारात्मक उद्धरण…

3 years ago