Best Friendship Attitude Status And Shayari 2021

Best Friendship Attitude Status and Shayari in Hindi:- Hello दोस्तों, मैं आप के सामने Best Friendship Attitude Status in Hindi, Friendship Attitude Shayari 2021  लेकर आया हुं | दुनिया में सारे रिश्ते हमे जन्म से ही मिल जाते है पर दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम स्वयं बनाते है दोस्त वो इंसान होता है जिसे हम अपने दिल के बहुत करीब रखते है और अपने दिल की हर बात भी शेयर करते है जिन्को आप #Whatsapp #Facebook #Instagram आदि जैसे Social Media Plateforms पर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है

Friendship Attitude Status in Hindi, Friendship Attitude Shayari in Hindi

अगर आपको अच्छी Best Friendship Attitude Status,  Dosti Shayari Collection, चाहिए तो आपको यहाँ पर कुछ ऐसा ही संग्रह मिलेगा| ये सब हमने बहुत ही मेहनत से बनाया जो की आपको बहुत ही पसंद आएगा| आप इनको Copy करके facebook, Instagram, whatsapp, जैसे Popular Social Site पर शेयर कर सकते है आपने Best Friend, Group Of Friends को भी भेज सकते है. Keepsmile.in पर ही आप जो सर्च कर रहे है वो ही मिलेगा|

Best Friend Attitude Status And Shayari 2021

हँसमुख चेहरा एक #Jaduyi आकर्षण हैं, जो हर किसी को #Moh लेता है और मित्र बनाता है।
😀👬👬👬😀
Shayad फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये 
चल फिर से बैठें वो Class कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने #Dost मिल जाएँ।
सोचा था न करेंगे किसी से #Dosti! न करेंगे किसी से वादा! 
पर क्या करे #Dost मिला इतना प्यारा की करना पड़ा #Dosti का वादा!
👌👌👍💙💎👬
Kon होता है #Dost? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, 
#Jeb खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर Hamesha साथ निभाए.👌👌👍💙💎👬
Kuch खोये बिना हमने पाया है, Kuch मांगे बिना हमें मिला है, 
नाज़ है हमें अपनी #Taqdeer पर जिसने आप जैसे #Dost से मिलाया है !
जो तू चाहे वो तेरा हो, #Roshan रातें और खूबसूरत सवेरा हो, 
जारी रहें हमारी #Dosti का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर #Dost मेरा हो|
#Asmaan से तोड़ कर ‘तारा’ दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| 
मेरी ‘Kismat’ भी ‘नाज़’ करती है मुझे पे| #Dost ने ‘Dost’ ही इतना प्यारा दिया है.
😀👬👬👬😀
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको, 
पर Duniya का सबसे हसीं यार मिला हमको, 
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, 
तेरी #Dosti में वो प्यार मिला हमको.
    😀👬👬👬😀

Best Friend Attitude Status And Shayari 2021

#Dosti कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग Jindagi में ख़ास बन जाते है !
👌👌👍💙💎👬
#Dosto से बिछड़ के यह एहसास हुआ #Galib थे तो कमीने, लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी ।
Ek सच्चा मित्र हज़ारों #Rishtedaro से अच्छा है!!
😀👬👬👬😀
तलास हे एक ऐसे सख्स की, जो आँखों में उस #Waqt दर्द देख ले; 
जब Duniya हमसे कहती हे क्या Yaar तुम मुस्कुराते बहुत हो !😀👬👬👬😀
#Dost एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू, चेहरे से परेशानी, 
दिल से मायुसी, Jindagi से दर्द और, हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!
#Pyaar की कमी को पहचानते हैं हम, #Duniya के गमों को भी जानते हैं हम, 
आप जैसे #Dost का सहारा है, तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
👌👌👍💙💎👬
#E_Khuda अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना; 
मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे #Dosto को सलामत रखना !!
😀👬👬👬😀
यदि आपके सौ मित्र भी हैं तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ। यदि #Apka एक शत्रु है, 
तो बहुत #Jyada है उसे और घटाओ।😀👬👬👬😀
बहन उम्र भर कि #Dost कि तरह होती है।

Best Friend Attitude Status And Shayari 2021

 #Dosti कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग #Jindagi में ख़ास बन जाते है !
बचपन में मेरे #Dosto के पास घड़ी नही थी, 
लेकिन समय सबके पास था। 
आज Sabke पास घड़ी है 
पर समय नहीं।
झूठ बोलकर #Dost बनाने से सच बोलकर #Dushman बनाना बेहतर है ।
फूलों की #Dosti से काँटों की  दोस्ती अच्छी है, 
जो हमें कठिन से कठिन #Rashto पर चलने की प्रेरणा देती है !
बुरे #waqt में भी एक अच्छाई होती है, 
जैसे ही ये आता है…. फ़ालतू के #Dost विदा हो जाते है!!
😀👬👬👬😀
सच्ची #Dosti एक अच्छे स्वास्थ की तरह है, 
खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है !😀👬👬👬😀
मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी #Roop में चाहे.

Best Friend Attitude Status And Shayari 2021

व्यवसाय Par आधारित दोस्ती, 
#Dosti पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है.
एक सच्चा #Dost कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप #Galat रास्ते पे ना जा रहे हों.
#Kisi जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए, 
जानवर तो बस आपके शरीर को #Nuksaan पहुंचा सकता है, पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुक्सान पहुंचा सकता है.
Sabhi के साथ विनम्र रहिये, पर कुछ के साथ ही घनिष्ठता बनाइये, 
और इन कुछ को भी पूर्ण #Vishwaas करने से पहले अच्छी तरह से जांच लीजिये.
😀👬👬👬😀
मित्रता दो शरीरों में रहने वाली एक #Aatma है.
#Mere पीछे मत चलो, हो सकता है मैं नेत्रित्व ना कर पाऊं. मेरे आगे Mat चलो हो सकता है 
मैं अनुगमन ना कर सकूँ. Bas मेरे साथ चलो मेरे मित्र बनकर.
#Dost और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ #Dhan नहीं ले जा पायेगा.
👌👌👍💙💎👬
#Mitrta करने में धीमे रहिये, 
पर #jab कर लीजिये तो 
उसे मजबूती से निभाइए और उसपर स्थिर रहिये !!
मित्र बनाने में धीमे रहिये और #Badalne में और भी.
#Vo मित्र जिन्हें अप सुबह चार बजे #Phone कर सकते हैं मायने रखते हैं.
मित्रता की #Bhasa शब्द नहीं अर्थ hai.

Best Friend Attitude Status And Shayari 2021

#Dosti कुछ ऐसा नहीं है जो आप school में सीख सकते हैं. 
लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है 
तो वास्तविकता में Aapne कुछ भी नहीं सीखा.😀👬👬👬😀
EK सच्चा मित्र वो है जो उस waqt आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और hona चाहिए था.
एक सच्चा #Dost , उचित सलाह देता है, सहजता से मदद करता है ,आसानी से #Jokhim उठता है, 
सबकुछ धैर्यपूर्वक सहता है, Himmat से बचाव करता है और बिना बदले #Dosti बरक़रार रहता है.👌👌👍💙💎👬
Bahut सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, 
पर आप चाहते हैं की Koi ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर 
Aapke साथ बस में जाने को तैयार रहे. 👌👌👍💙💎👬
मित्रता अनावश्यक है, Darshan और कला की तरह……इसके jeevan का कोई महत्त्व नहीं है; 
बल्कि ये उन चीजों में है जो jeevan को महत्त्व देता है.
#Dosti कीमती है, केवल मुश्किल में नहीं , 
बल्कि jeevan के सुखद क्षणों में भी, 
और धन्यवाद है उस उदार व्यवस्था को 
कि jeevan का बड़ा हिस्सा सुखद होता है.😀👬👬👬😀
मैं उस #Dost को महत्त्व देता हूँ जो अपने कैलेण्डर पर मेरे लिए waqt निकालता है, 
लेकिन मैं उसे दोस्त को संजोंता हूँ जो मेरे लिए apna कैलेण्डर नहीं देखता.😀👬👬👬😀
#Dost वो होता है जो आपको aap जैसे हैं वैसा होने की पूरी #Azadi देता है.
मैं ऐसा #Dost नहीं चाहता जो जब मैं बदलूं तब वो 
#Badle और जब मैं सर हिलाऊं तो वो सर हिलाए; 
मेरी परछाईं ये kaam कहीं बेहतर कर सकती है.
       👌👌👍💙💎👬
#Dost पैदा होते हैं, बनाये नहीं जाते.😀👬👬👬😀
पुराने #Dost होने का एक fayda ये है कि आप उनके sath मूर्खतापूर्ण होना वहन कर सकते हैं.😀👬👬👬😀
#Kabhi समझाएं नहीं- आपके मित्रों को इसकी Zarurat नहीं है और वैसे भी आपके शत्रु aap पर यकीन नहीं करेंगे.
अपने Kaam, अपने कथन और अपने मित्र के प्रति #Sacche रहिये.
👌👌👍💙💎👬
पुरुष मित्रता को #Football की तरह चारो ओर मारते हैं, Lekin वो टूटती नहीं है. 
महिलाएं इसे शीशे की tarah लेती हैं और wo टुकड़े-टुकड़े हो जाती है.
👌👌👍💙💎👬
यदि Aapke लिए अपने मित्र की आलोचना Krna पीड़ादायक है- आप बिना डरे कर सकते हैं. 
लेकिन यदि Aapko इसमें थोडा सा भी मजा आता है तो ये समय Jubaan पर लगाम देने का है.

Best Friend Attitude Status And Shayari 2021

 सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है समझना और समझे जाना.
Jab आप अपने मित्रों का चुनाव करें ,तो चरित्र की jagah व्यक्तित्व का चयन करने का #Dhoka ना खाएं.
Pyaar की कमी को पहचानते हैं हम, 
Duniya के गमों को भी जानते हैं हम, 
आप जैसे #Dost का सहारा है,
तभी तो Aaj भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
Jo तू चाहे वो तेरा हो, 
Roshan रातें और खूबसूरत सवेरा हो, 
जारी रहें हमारी #Dosti का सिलसिला, 
Kamyaab हर मंजिल पर #Dost मेरा हो !!!
#Dosti इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की #Hukumat है! 
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ! वरना #Khuda को भी हमारी ज़रुरत है!
रिश्तों में Pyaar की मिठास रहे, 
कभी न मिटने वाला Ehsaas रहे, 
कहने को तो छोटी सी है ये #Jindagi, 
लम्बी हो जाएगी,अगर आप जैसे प्यारे #Dost का साथ रहें|😀👬👬👬😀
#Dil से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी #Mushkil से मिलते हैं! 
यूँ तो मिल जाता है हर कोई! 
मगर आप जैसे #Dost नसीब वालों को मिलते हैं!
#Agar लड़कियां इज्ज़त चाहती है तो उनको #Khud भी कदम उतना पड़ेगा, 
यु किसी गुंडे या batmiz लड़के से डर कर #Jeena भी क्या जीना !!

हमारी अन्य दोस्ती से सम्बंधित शायरी स्टेटस के लिए यहाँ क्लिक करे

Dosti And Pyaar Me Dhoka Status Shayari In Hindi

Yaara ke Sang Hindi Shayari and Status

Best Friendship Status in Hindi For Whatsapp Status, Facebook Status

Kamine Dost Status in Hindi